scorecardresearch
 

चीन में दूसरा बच्चा पैदा करने को मिल सकती है मंजूरी

विश्व में सबसे अधिक आबादी वाले चीन पिछले कई सालों से 'हम दो हमारा एक' की नीति का पालन कर रहा है. लेकिन अब चीन सभी दंपतियों को दूसरा बच्चा पैदा करने की मंजूरी देने पर विचार कर रहा है.

Advertisement
X
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

विश्व में सबसे अधिक आबादी वाले चीन पिछले कई सालों से 'हम दो हमारा एक' की नीति का पालन कर रहा है. लेकिन अब चीन सभी दंपतियों को दूसरा बच्चा पैदा करने की मंजूरी देने पर विचार कर रहा है. समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अपनी 'वन चाइल्ड पॉलिसी' में ढील देकर दंपत्तियों को दूसरा बच्चा पैदा करने की मंजूरी दे सकता है.

Advertisement

दे दी छूट
चीन के 29 प्रांतों और नगर पालिकाओं में यदि माता-पिता में से कोई एक परिवार की एकमात्र संतान है तो उसे दूसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति दी गई. एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक, चीन में लोग बहुमत के साथ दूसरा बच्चा पैदा करने की नीति का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि चिंता की बात है कि युवा जोड़े एक से अधिक बच्चे पैदा करने में कम रुचि दिखा रहे हैं.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग (एनएचएफपीसी) सर्वे में हिस्सा लेने आए एक अज्ञात शोधकर्ता ने चाइना बिजनेस न्यूज को बताया, 'यदि सब कुछ ठीक रहता है तो दूसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति से संबंधित नीति 2015 के अंत में लागू कर दी जा सकती है.'

इनपुट : आईएएनएस

Advertisement
Advertisement