scorecardresearch
 

अब चीन जनसंख्या पर लगाएगा पूरी लगाम, बीजिंग के लिए तैयार है मास्टरप्लान

चीन अपनी जनसंख्या पर पूरी लगाम लगाने की तयारी में है. अब वह तेजी से बढ़ते शहरों की जनसंख्या को कंट्रोल करने की जुगत में हैं. इस सिलसिले में वह अपनी राजधानी बीजिंग की बढ़ती जनसंख्या को पूरी तरह सीमित कर देना चाहता है.

Advertisement
X
जनसंख्या पर पूरी लगाम
जनसंख्या पर पूरी लगाम

चीन अपनी जनसंख्या पर पूरी लगाम लगाने की तयारी में है. अब वह तेजी से बढ़ते शहरों की जनसंख्या को कंट्रोल करने की जुगत में हैं. इस सिलसिले में वह अपनी राजधानी बीजिंग की बढ़ती जनसंख्या को पूरी तरह सीमित कर देना चाहता है.

Advertisement

कैसे और कब तक?
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बीजिंग प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बीजिंग की जनसंख्या इस साल के अंत तक 2.18 करोड़ से कम ही रहे. बीजिंग के महापौर वांग अंशुन ने कहा कि 'बड़े शहर के मर्ज' का इलाज करने के लिए आक्रामक कदम उठाए जाएंगे. समाचार पत्र पीपुल्स डेली के मुताबिक, महापौर बीजिंग की आर्थिक स्थिति का विश्लेषण करने वाली एक बैठक में बोल रहे थे.

बहुत तेजी से पैर पसार रहा बीजिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और इसके कारण शहर के संसाधनों और पर्यावरण पर दबाव बढ़ता जा रहा है. 2014 के अंत तक शहर की स्थायी निवासी आबादी 2.15 करोड़ थी. इनमें से 1.28 करोड़ आबादी छह शहरी जिलों की थी. बीजिंग-तियांजिन-हेबी क्षेत्र के कॉओर्डिनेटेड डेवलपेंट प्लानिंग आउटलाइन के मुताबिक, बीजिंग की जनसंख्या 2020 तक 2.3 करोड़ से कम रहनी चाहिए.

Advertisement

इनपुट : आईएएनएस

Advertisement
Advertisement