खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में इजाफे के चलते चीन में नवंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक मामूली बढ़कर 2 प्रतिशत पर पहुंच गया. यह महंगाई का सबसे प्रमुख सूचक होता है.
चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक, माह दर माह आधार पर थोक मूल्य सूचकांक नवंबर में 0.1 प्रतिशत बढ़ा. ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ने की वजह से महंगाई दर में इजाफा हुआ है. अक्तूबर में थोक मूल्य सूचकांक 33 माह के निचले स्तर 1.7 प्रतिशत पर था.