scorecardresearch
 

हाई स्पीड रेल परियोजनाओं में बोली लगाएंगी चीनी कंपनियां

चीन की कंपनियां भारत में जल्दी ही पेश की जाने वाली 5 हाई स्पीड रेल लाइन परियोजनाओं के लिए बोली लगाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ तालमेल बिठा रही हैं.

Advertisement
X
राष्ट्रपति चिनफिंग के भारत दौरे के दौरान हो सकती है घोषणा
राष्ट्रपति चिनफिंग के भारत दौरे के दौरान हो सकती है घोषणा

चीन की कंपनियां भारत में जल्दी ही पेश की जाने वाली 5 हाई स्पीड रेल लाइन परियोजनाओं के लिए बोली लगाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ तालमेल बिठा रही हैं. चीन जाहिर तौर पर भारत में बुलेट ट्रेन स्थापित करने की योजना में जापान के साथ प्रतिस्पर्धा के मूड में है.

Advertisement

भारत उच्च गति रेल लाइन परियोजनाओं के ठेके जल्दी ही देने वाला है. चीन के अखबार ‘चाइना डेली’ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स एक चीनी कंपनी के साथ बात कर रही है. चीनी कंपनी का नाम नहीं बताया गया है पर कहा गया है कि उसके पास इसके लिए उन्नत प्रौद्योगिकी उपलब्ध है.

अखबार के मुंबई संवाददाता की इस रिपोर्ट में उद्योग जगत के हवाले से कहा है कि भारत में आर्थिक अवसंरचना निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स चीन की प्रमुख रेल कंपनियों सीएसआर कॉरपोरेशन या सीएनआर कॉरपोरेशन में से किसी एक के साथ भागीदारी कर सकती है. इन दोनों कंपनियों में से किसी ने इस चर्चा की पुष्टि नहीं की है.

चीन के इस सरकारी अखबार में यह रिपोर्ट ऐसे समय में आयी है जब जापान ने प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तोक्यो यात्रा में भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना में वित्तीय, तकनीकी और परिचालनीय सहायता करने की घोषणा की है.

Advertisement

चीन भी अपने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की आगामी भारत यात्रा के दौरान वहां अपने निवेश की योजनाएं घोषित कर सकता है. चिनफिंग इसी महीने भारत आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement