scorecardresearch
 

25,505 कारों को वापस लेगी क्रिस्लर

जानी-मानी कार निर्माता कंपनी क्रिस्लर की चीनी सहायक कंपनी खामियों के कारण अपनी कारों को वापस लेगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जानी-मानी कार निर्माता कंपनी क्रिस्लर की चीनी सहायक कंपनी खामियों के कारण अपनी कारों को वापस लेगी.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कंपनी के गुणवत्ता निगरानी प्रशासन की ओर से जारी ऑनलाइन बयान में कहा गया है कि कंपनी एक जनवरी, 2011 से लेकर 11 दिसंबर, 2013 तक बनी 25,505 आयातित ग्रैंड केरोकिस कारों को वापस लेगी.

बयान के मुताबिक, वाहन में लगी सन विजर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का खतरा है. कारों की वापसी 20 अक्टूबर से शुरू होगी. कंपनी संबंधित उपकरण को नि:शुल्क बदलेगी.

Advertisement
Advertisement