scorecardresearch
 

सिगरेट के दामों में लग गई आग, भारी बढ़ोतरी

बजट का पहला असर सिगरेट की कीमतों पर पड़ा है. सरकार ने सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी में 21 फीसदी की बढ़ोतरी की है जिसका असर अब देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है

बजट का पहला असर सिगरेट की कीमतों पर पड़ा है. सरकार ने सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी में 21 फीसदी की बढ़ोतरी की है जिसका असर अब देखने को मिलेगा.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने बताया कि सिगरेट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी आईटीसी ने नई कीमतों की घोषणा कर दी है. उसने सिगरेट के डिब्बों पर कीमतें भी अंकित करनी शुरू कर दी है. नया स्टॉक बाज़ार में जल्दी ही आ जाएगा.

बताया जा रहा है कि 65 मिमी से नीचे साइज के सिगरेटों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है. इनकी कीमतों में 16 से 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. रेगुलर और लॉन्ग साइज़ के सिगरेटों पर उसके बाद मार पड़ी है. उनमें 13 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन आईटीसी ने इन कीमतों के बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया.

नई दरों के मुताबिक 20 सिगरेट के पैक वाले क्लासिक की कीमत 190 रुपये से बढ़कर 218 रुपये हो गई है. गोल्ड फ्लेक किंग्स के 10 के पैक की कीमत 95 रुपये से बढ़कर 109 रुपये हो गई है. इसी तरह नेवी कट की कीमत 69 रुपये से बढ़कर 78 रुपये हो गई है. सुपर स्टार डीलक्स की कीमत 38 रुपये से 44 रुपये हो गई है.

Advertisement

लिबर्टी के 10 की पैक की कीमत 24 रुपये से बढ़कर 29 रुपये हो जाएगी.

आईटीसी ने तो कीमतें अभी बढ़ाई हैं लेकिन बाज़ार में खुदरा व्यापारियों ने काफी समय पहले से ही दाम बढ़ा दिए हैं.

Advertisement
Advertisement