उत्तर प्रदेश को आर्थिक विकास के केन्द्र में लाने के उद्देश्य से आयोजित यूपी इंवेस्टर्स समिट से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश और दुनिया की छोटी-बड़ी कंपनियों के साथ 1045 एमओयू (मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग) साइन किए.
समिट के पहले दिन मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार ने आर्थिक तेजी लाने के लिए कई क्षेत्रों में ये 1045 एमओयू साइन किए हैं. योगी ने बताया कि इन एमओयू में खास बात है कि राज्य ने हाल में अपना वार्षिक बजट पेश किया था.
राज्य का बजट में कुल 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं यूपी इंवेस्टर्स समिट से पहले राज्य सरकार द्वारा साइन किए गए 1045 एमओयू की कुल राशि भी 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपये है.
इसे पढ़ें: बिड़ला, अंबानी, अडानी और महिन्द्रा के 4 वादे, यूपी में करेंगे हजारों करोड़ का निवेश
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन आंकड़ों से साफ है कि राज्य सरकार प्रदेश को विकसित करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए तत्पर है.
गौरतलब है कि दो दिन चलने वाले यूपी इंवेस्टर्स समिट में देश के जाने माने उद्योगपतियों समेत विदेशों से सैकड़ों फॉर्च्यून 500 कंपनियों ने शिरकत की है. इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला ने 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया.
अडानी समूह के गौतम अडानी ने अगले 3 साल में राज्य में 35,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया. वहीं रिलायंस समूह से मुकेश अंबानी ने 10 हजार करोड़ के निवेश के साथ-साथ राज्य में 1 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया.