scorecardresearch
 

कोल ब्लॉकों की ई-नीलामी के तौर-तरीकों पर काम कर रहा कोयला मंत्रालय

कोयला मंत्रालय जल्द ही कोल ब्लॉकों की ई-नीलामी करेगा. मंत्रालय ई-नीलामी के तौर तरीकों पर काम कर रहा है. नीलामी को अगले साल जनवरी में कराया जा सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कोयला मंत्रालय जल्द ही कोल ब्लॉकों की ई-नीलामी करेगा. मंत्रालय ई-नीलामी के तौर तरीकों पर काम कर रहा है. नीलामी कार्यक्रम अगले साल जनवरी में आयोजित किया जा सकता है.

Advertisement

कोयला मंत्रालय ने हाल ही एमजंक्शन सर्विसेज के साथ इस बारे में चर्चा की. एमजंक्शन, टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (सेल) की ई-कामर्स कंपनी है. एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक व सीईओ वीरेश ओबेराय ने बताया कि कोयला मंत्रालय हाल ही में हमारे संपर्क में रहा और हमने उन्हें कोयला ब्लाकों की ई-नीलामी के लिए आवश्यक तौर-तरीके का प्रारूप तैयार करने के लिए सभी विवरण उपलब्ध कराए.'

सरकार ने ई-नीलामी के लिए करीब तीन से चार महीने की समय सीमा तय की है, जनवरी में ही ई-नीलामी कराए जाने की काफी संभावना है.

Advertisement
Advertisement