भारतीय रेलवे ने छठ के त्योहार को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली-मुंबई व देश के अन्य हिस्सों से बिहार पहुंचेंगी. इन ट्रेनों को त्योहारी सीजन को ही ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे और नॉर्थन रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है. ये स्पेशल ट्रेनें गया, भागलपुर, जयनगर, पटना, दरभंगा, बरौनी, मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच चलेंगी. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने इन्हें पूजा स्पेशल ट्रेन नाम दिया है.
दूसरी तरफ, उत्तर रेलवे ने भी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं. इन ट्रेनों का परिचालन पिछले महीने ही शुरू हो चुका है. इनमें से कई ट्रेनें इस महीने के आखिरी तक चलेंगी.यात्री सुविधा के मद्देनजर पूजा त्योहार-2018 के दौरान गया, भागलपुर, जयनगर, पटना, दरभंगा, बरौनी, मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच #पूजा_स्पेशल_ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। pic.twitter.com/fOHgY11gxx
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 14, 2018
More Festival Special trains by NRly on various popular rail corridors... pic.twitter.com/t0wnkrc0Uz
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 13, 2018