कांग्रेस की तरफ से जारी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयानों का भी जिक्र किया गया है. कांग्रेस के इस वीडियो में लगातार ऑटो सेक्टर से आ रही बुरी खबर, कार-टू व्हीलर की कम होती बिक्री और 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी को मुद्दा बनाया गया है.
अर्थव्यवस्था का अर्थ बिगाड़ा, रुपया हुआ कंगाल।
धंधे सारे बंद हो गए, ये है मोदी का कमाल।।#UnfitGovtUnfitEconomy pic.twitter.com/JPRi3CJpKi
— Congress (@INCIndia) August 29, 2019
कुल चार मिनट के अपने इस वीडियो में कांग्रेस ने पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के अलावा नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार, बिस्किट कंपनी पारले जी के बयानों का भी जिक्र किया है, जिसमें अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की गई थी.
बता दें कि बीते दिनों लगातार ऐसी खबरें आई हैं जहां पर अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छे संकेत नहीं मिले हैं और मंदी का असर दिखा है. सरकार ने भी माना है कि ग्लोबल असर की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ रहा है लेकिन भारत अभी भी काफी अच्छी स्थिति में है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की तरफ से कुछ सेक्टरों में छूट देने, राहत देने का काम किया है. हालांकि, विपक्ष ने इसे भी नाकाफी बताया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं.
नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने अपने एक बयान में कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था ने 70 साल में ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया है, जहां इतना संकट हो. इसके अलावा पारले जी की ओर से खबर आई थी कि वह GST से खासा परेशान है जिसका असर कारोबार पर पड़ा है और वह 10 हजार कर्मचारियों को निकालने पर विचार कर रहा है.