पिछले साल नवंबर में कोर सेक्टर ग्रोथ सबसे तेजी से बढ़ा. स्टील और सीमेंट सेक्टर में बेहतर ग्रोथ के बूते 8 कोर इंडस्ट्रीज के इंडेक्स 6.8 फीसदी बढ़े. इसका फायदा नये साल में भी फैक्टरी आउटपुट को मिलेगा और इसके बेहतर रहने की उम्मीद है.
इस बढ़त के साथ कोर सेक्टर ग्रोथ 13 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. स्टील और सीमेंट सेक्टर में ऑटो और कैपिटल सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन ने ग्रोथ को रफ्तार दी.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में सीमेंट, स्टील और रिफाइनरी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. पिछले साल इसी दौरान कोर सेक्टर का ग्रोथ 3.2 फीसदी था.
डाटा के मुताबिक रिफाइनगरी उत्पाद सालाना स्तर पर 8.2 फीसदी बढ़ा है. वहीं, स्टील में 16.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और सीमेंट सेक्टर 17.3 फीसदी बढ़ा है. इसी तरह कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस ने भी इस दौरान बेहतर प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ, कोल आउटपुट इस दौरान कम रहा.
हालांकि 2017 में अप्रैल से नवंबर के बीच कोर सेक्टर की रफ्तार धीमी हुई है. पिछले वित्त वर्ष में इसी दौरान यह 5.3 फीसदी रहा. आठ इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में कोल, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनगरी उत्पाद, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी शामिल है.