कोरोना से जंग के लिए दान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को कॉरपोरेट जगत ने हाथोहाथ लिया है और बड़े पैमाने पर डोनेशन आ रहा है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में टाटा ग्रुप की तारीफ की है, जिसने पीएम केअर्स फंड में 1500 करोड़ रुपये का दान दिया है.
डोनेशन के लिए बना नया फंड
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए पीएम केयर्स फंड के गठन का शनिवार को पीएम मोदी ने ऐलान किया और देशवासियों से यह आह्वान किया कि वे कोरोना से मुकाबले के लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा दान करें. पीएम केयर्स फंड का गठन एक अलग पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में किया गया जिसका पूरा नाम है—प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड ( PM CARES Fund) .
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लग गई होड़
इसके बाद इस फंड में दान करने के लिए कॉरपोरेट से लेकर फिल्मी सितारों तक होड़ लग गई. टाटा समूह ने कुल 1500 करोड़ रुपये का दान करने का ऐलान किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसमें 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इसके अलावा बड़े कॉरपोरेट समूहों की बात करें तो अडानी ग्रुप, वेदांता समूह, पेटीएम, जिंदल समूह, आदि इसमें सैंकड़ों करोड़ रुपये डोनेट करने का ऐलान कर चुके हैं.
पीएम ने ट्वीट कर टाटा ग्रुप की तारीफ की
टाटा समूह की तारीफ में मंगलवार को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'टाटा समूह ने देश की सेवा और विकास में प्रशंसनीय प्रतिबद्धता दिखाई है. पीएम केअर्स में उनके योगदान का मैं स्वागत करता हूं.'
Admirable commitment to service and national development shown by the Tata Group. I welcome their gesture of contributing to PM-CARES. Their contribution will touch the lives of many Indians. I thank @TataCompanies and Shri Ratan Tata Ji. #IndiaFightsCorona https://t.co/RyQFzEV4a7
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2020
सिर्फ टाटा समूह ही नहीं, ज्यादातर कॉरपोरेट कंपनियों और दिग्गजों के योगदान पर पीएम ने ट्वीट कर धन्यवाद दिया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
लक्ष्मी मित्तल ने किया 100 करोड़ डोनेशन का ऐलान
एनआरआई अरबपति कारोबारी लक्ष्मी मित्तल ने भी भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम केअर्स फंड में 100 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है. यह डोनेशन भारत में लक्ष्मी मित्तल समूह की कंपनियों और उनके संयुक्त उद्यम के द्वारा किया जाएगा.
इन कंपनियों ने भी किया सैकड़ों करोड़ का दान
दिग्गज कारोबारी समूहों के बाद कई अन्य छोटे बड़े समूह भी पीएम केअर्स फंड में दान करने में होड़ लगी है. बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह ने पीएम केअर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का दान करने का ऐलान किया है. सुनील मित्तल के भारती एंटरप्राइजेज ने 100 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है.
इसी प्रकार सार्वजनिक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने पीएम केअर्स फंड में 30 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. इसके अलावा सेल के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की सैलरी, जो 9 करोड़ रुपये के बराबर है, इस फंड में डोनेट करने का निर्णय लिया है. राजनीतिज्ञ और कारोबारी नवीन जिंदल ने इस फंड में 25 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया.