scorecardresearch
 

कोरोना संकट के बीच इस जर्मन जूता कंपनी ने चीन ​को दिया झटका, यूपी में लेकर आएगी अपना प्रोडक्शन

भारत की जूता निर्यातक कंपनी आई ट्रैक और जर्मनी की कंपनी कासा ऐवर जिम्ब (Casa Everz Gmbh) के बीच इस बारे में एक समझौता हुआ है. भारत में कंपनी के आने से 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और करोड़ों डॉलर का निर्यात होगा.

Advertisement
X
जूता कारोबार भारत लाएगी जर्मन कंपनी (प्रतीकात्मक तस्वीर: रॉयटर्स)
जूता कारोबार भारत लाएगी जर्मन कंपनी (प्रतीकात्मक तस्वीर: रॉयटर्स)

Advertisement

  • जर्मन जूता कंपनी कासा ऐवर जिम्ब ने दिया चीन को झटका
  • अपना निर्यात कारोबार समेटकर भारत लाएगी जर्मन कंपनी
  • यूपी की 1 कंपनी से इस बारे में हुआ उसका प्रोडक्शन करार

वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. जर्मनी की कंपनी कासा ऐवर जिम्ब अपना लाखों डॉलर का जूता निर्यात कारोबार चीन से समेट कर भारत ला रही है. भारत की जूता निर्यातक कंपनी आई ट्रैक और जर्मनी की कंपनी कासा ऐवर जिम्ब (Casa Everz Gmbh) के बीच इस बारे में एक समझौता हुआ है.

भारत में बनने जा रहे इस ब्रांड का नाम है वॉन वैल्स जर्मनी- 5 जोन (Von wellx Germany-5 जोन). भारत में कंपनी के आने से 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और करोड़ों डॉलर का बिजनेस होगा.

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बीच चीन में होने लगी फार्मा निर्यात रोकने की बात, देश में क्यों नहीं बन सकता API?

Advertisement

आगरा में लगेगा प्लांट

जर्मन कंपनी कासा ऐवर जिम्ब ने उत्पादन चीन के स्थान पर भारत में करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश सरकार कंपनी को सहयोग के लिए तैयार है. फुटवियर क्षेत्र में यह पहला समझौता है जो जर्मन तकनीक और भारतीय जनसांख्यिकीय को ध्यान में रखकर किया गया है. इसमें मुख्य बात तकनीक की है, जो भारत में अभी तक उपलब्ध नहीं है. यह पूरी तरह से निर्यात इकाई होगी और इससे भारत के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. इससे ना केवल भारत की साख बढ़ेगी बल्कि विदेशी मुद्रा भी मिलेगी. कंपनी के लिए यूपी के आगरा में एक प्लांट लगाया जाएगा. य​​ह कंपनी सेहत दुरुस्त रखने वाले जूते बनाती है.

जर्मन कंपनी कासा ऐवर जिम्ब का भारत की आई ट्रैक कंपनी से करार हुआ है करार के मुताबिक आई ट्रैक कंपनी इस जर्मनी कंपनी का माल बनाएगी और उस माल पर क्वालिटी कंट्रोल जर्मन की कंपनी का ही रहेगा. आई ट्रैक कंपनी के मालिक इस करार होने के बाद फैक्ट्री को आगरा में ही लगाना चाहते हैं और भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से उनकी सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं.

यूपी सरकार सहयोग को तैयार

उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने कहा, 'मेरे लिए खुशी की बात है कि कंपनी भारत आ रही है. वह भी उत्तर प्रदेश आ रही है और उत्तर प्रदेश में आगरा आ रही है. हमारी सरकार हर स्तर पर सहयोग करेगी.

Advertisement

भारत में आई ट्रैक कंपनी पहले से ही इस जर्मनी कंपनी का माल 'वन विलेज जर्मन' के नाम से बना रही है. कासा ऐवर जिम्ब भारत के अलावा चीन में भी यह काम कर रही है जिसका करोड़ डॉलर का टर्नओवर है.अब चीन से यह सारा काम समेट कर भारत में स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

आई ट्रैक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आशीष जैन ने कहा, 'कोविड 19 के मध्य नजर रखते हुए और उसकी परेशानियों को देखते हुए पूरी दुनिया का बिजनेस सिनेरियो चेंज हो रहा है उसने अपना चाइना का बिजनेस इंडिया में लाने के लिए हमारे साथ करार फाइनल कर लिया है.'

वॉन वैल्स जर्मनी एक जर्मन ब्रांड है जो ‘5 जोन तकनीक’ पर आधारित है, 5 जोन नाम से महिला और पुरुष के जूते चप्पल सैंडल बनाकर यूरोपीय बाजार में करोड़ों डॉलर का व्यापार करती है. भारत में यह काम वन विलेज जर्मन के नाम से किया जा रहा है. आगरा में उत्पाद होने वाला वन विलेज जर्मन घरेलू और निर्यात का काम पहले से भी कर रहा है. इसमें जूते का निर्माण आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया जाता है.

Advertisement
Advertisement