scorecardresearch
 

कोरोना संकट: राकेश झुनझुनवाला जैसे निवेशकों की पसंद इस कंपनी को पहली बार हुआ घाटा

अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टाइटन कंपनी (Titan Company) ने पिछले वर्षों में निवेशकों को मालामाल किया है. लेकिन अब इस कंपनी को पहली बार घाटे का सामना करना पड़ा है. यह कंपनी के 16 साल के इतिहास में हुआ पहला घाटा है.

Advertisement
X
टाइटन कंपनी को पहली बार हुआ घाटा
टाइटन कंपनी को पहली बार हुआ घाटा

Advertisement

  • टाइटन कंपनी को 16 साल के इतिहास में पहली बार घाटा
  • जून तिमाही में कंपनी को 270 करोड़ रुपये का घाटा
  • इस कंपनी के शेयरों से निवेशकों ने अच्छा पैसा बनाया है

टाइटन शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और बहुत से निवेशकों की पसंदीदा कंपनी है. अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टाइटन कंपनी (Titan Company) ने पिछले वर्षों में निवेशकों को मालामाल किया है. लेकिन अब इस कंपनी को पहली बार घाटे का सामना करना पड़ा है. जून तिमाही में कंपनी को 270 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: दिवाली तक 70 हजार रुपये जा सकता है गोल्ड, क्या करना चाहिए निवेश?

16 साल के इतिहास में पहली बार क्यों हुआ घाटा

यह कंपनी के 16 साल के इतिहास में हुआ पहला घाटा है. कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से कंपनी को यह घाटा हुआ है. लॉकडाउन की वजह से घड़ियों और ज्वैलरी का कारोबार करने वाली इस कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट आई है. कोरोना संकट की वजह से अप्रैल तक तो कंपनी का कामकाज पूरी तरह ठप रहा, इसके बाद मई और जून में ही थोड़ी बिक्री हो पाई.

Advertisement

आय में भी भारी गिरावट

कंपनी द्वारा जारी नतीजों के अनुसार 30 जून को खत्म तिमाही में 270 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. पिछले साल इस दौरान कंपनी को 371 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 62 फीसदी गिरकर महज 1901 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 4,996 करोड़ रुपये की आय हुई थी.

इसे भी पढ़ें: इन्फोसिस के 74 कर्मचारी हुए करोड़पति, चेयरमैन नीलेकणी ने नहीं लिया वेतन

अभी पूरे स्टोर नहीं खुल पाए हैं

जून तक कंपनी के 83 फीसदी स्टोर खुल गए थे और अब उसके करीब 93 फीसदी स्टोर खुल रहे हैं. अभी भी कई तरह की समस्याओं की वजह से सभी स्टोर नहीं खोले गए हैं. आय में इस कमी की वजह से ही टाइटन ने इस तिमाही में विज्ञापन पर खर्च सिर्फ 16 करोड़ रुपये का किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी में विज्ञापनों पर 134 करोड़ रुपये का खर्च किया था.

निवेशकों को दिलाया था मोटा मुनाफा

गौरतलब है कि टाइटन के शेयर ने पिछले वर्षों में निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. इसमें राकेश झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है. इस साल फरवरी में टाइटन के शेयरों से देश के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की दौलत में एक झटके में 590 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. पिछले पांच साल में इस कंपनी के शेयर की कीमत तीन गुनी हो गई है. हालांकि पिछले एक साल में इस शेयर में ठहराव जैसा दिख रहा है.

Advertisement

झुनझुनवाला ने घटाई है हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान अपनी पसंदीदा कंपनी टाइटन में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.16 फीसदी कम की है. अब उनकी शेयर में होल्डिंग 5.53 फीसदी रह गई है. यह दिसंबर तिमाही में 5.93 फीसदी थी. झुनझुनवाला के पास अब टाइटन के 49,050,970 यानी करीब 4.9 करोड़ शेयर रह गए हैं.

Advertisement
Advertisement