दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर कोरोना के असर को देखते हुए अब रेटिंग एजेंसी S&P ने भी साल 2020 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को काफी घटा दिया है.
एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2020 में भारत की वैश्विक आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है.
इसे भी पढ़ें: मूडीज ने और घटाया साल 2020 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान
वैश्विक मंदी की आशंका
S&P ने कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है. इससे पहले एजेंसी ने 2020 में भारत में 5.7 प्रतिशत की दर से विकास होने का अनुमान जताया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एसऐंडपी ने एक बयान में कहा कि ‘दुनिया मंदी के दौर में प्रवेश कर रही’ है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस अब देश व दुनिया के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब भारत में इनकी संख्या 141 हो गई है. इनमें 24 विदेशी हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है.
क्या कहा एजेंसी ने
S&P ग्लोबल रेटिंग्स में एशिया प्रशांत के लिए प्रमुख अर्थशास्त्री शॉन रोशे ने कहा कि चीन में पहली तिमाही में बड़ा झटका, अमेरिका और यूरोप में शटडाउन और स्थानीय वायरस संक्रमण के कारण एशिया-प्रशांत में बड़ी मंदी पैदा होगी.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के दौर में क्या करें कारोबारी? आनंद महिंद्रा ने गिनाए ये पांच अवसर
चीन की ग्रोथ में काफी कमी
एसऐंडपी ने चीन के ग्रोथ अनुमान में भारी कटौती की है. एजेंसी ने कहा, ‘हम चीन, भारत और जापान में 2020 में होने वाले विकास के अनुमान को कम करके क्रमश: (पहले के 4.8 प्रतिशत, 5.7 प्रतिशत, और -0.4 प्रतिशत) 2.9 प्रतिशत, 5.2 प्रतिशत और -1.2 प्रतिशत कर रहे हैं.'
कोरोना की वजह से ही मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को एक बार फिर से घटा दिया है. मूडीज ने मंगलवार को भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 2020 के कैलेंडर ईयर के लिए घटाकर 5.3 फीसदी कर दिया है.