एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कोरोना से मदद के लिए भारत को 1.5 अरब डॉलर का पैकेज देने का ऐलान किया है. इस बारे में एडीबी और भारत सरकार के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है.
ADB ने मंगलवार को भारत के लिए 1.5 अरब डॉलर का लोन मंजूर किया है. ADB कुछ खास सेक्टरों को और मदद देने के लिए सरकार से बातचीत कर रहा है. ADB देश के प्राइवेट सेक्टर के भी संपर्क में है ताकि जहां जरूरी हों, वहां सहायता की जा सके. रोग पर काबू पाने, गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद के लिए भारत को यह लोन दिया जाएगा.
क्या कहा एडीबी ने
एडीबी के प्रेसिडेंट मसात्सुगु असाकावा ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि भारत सरकार कोरोना से पूरी तरह से लड़ सके. गौरतलब है कि भारत एशियाई विकास बैंक (ADB) का चौथा बड़ा शेयरहोल्डर है और करीब 30 अरब डॉलर के कर्ज मिल चुकने के साथ यह इससे सबसे ज्यादा उधार लेने वाला देश भी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
भारत और दुनिया में कोरोना का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा. देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच चुका है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1674 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कुल मरीजों की संख्या 29 हजार 974 है. अबतक कुल 937 की मौत हो चुकी है. वहीं 7 हजार से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज हुआ है. महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इससे महामारी पर काबू पाने, इससे बचाव के अलावा गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर तबके को सामाजिक सुरक्षा देने में मदद मिलेगी. इससे पहले इसी महीने वर्ल्ड बैंक ने हेल्थकेयर सेक्टर के लिए एक अरब डॉलर का पैकेज दिया था.