scorecardresearch
 

दिनभर शेयर बाजार में उथल-पुथल, सेंसेक्स 232 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उथलपुथल रहा. सेंसेक्स 232.24 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 31,685.75 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्स 232 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ
सेंसेक्स 232 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ

Advertisement

  • सोमवार को सेंसेक्स 2,002 अंक गिरकर 31,715.35 पर बंद
  • मंगलवार को सेंसेक्स 261 अंक लुढ़क कर 31, 453 पर बंद

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उथलपुथल रहा. शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट के बाद अंत में सेंसेक्स 232.24 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 31,685.75 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो 65.30 अंक या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 9,270.90 अंक पर पहुंच गया.

इस बीच, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे के नुकसान के साथ 75.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बता दें कि मंगलवार को मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 75.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

अडाणी ग्रुप का मुनाफा घटा

अडाणी एंटरप्राइजेज के बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के नतीजे आ गए हैं. इन नतीजों के मुताबिक आखिरी तिमाही में शुद्ध लाभ 63.57 प्रतिशत घटकर 96.93 करोड़ रुपये पर आ गया. इससे पिछले वित्त की जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी ने 266.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बीएसई को भेजी सूचना में गौतम अडाणी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय दो प्रतिशत बढ़कर 13,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,473 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स का हाल

bse_050620045016.jpg

-मंगलवार को शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स 262 अंक यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 31,453.51 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 87.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर रहा.

ये पढ़ें—शेयर बाजार ने गंवाई बड़ी बढ़त, सेंसेक्स 31,500 अंक के नीचे हुआ बंद

- इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 2,002 अंक यानी 5.94 प्रतिशत गिरकर 31,715.35 अंक पर बंद हुआ. इस वजह से निवेशकों को 5.82 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का नुकसान हुआ है. निफ्टी सूचकांक भी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत गिरकर 9,293.50 अंक पर बंद हुआ.

क्या है गिरावट की वजह ?

कारोबारियों के मुताबिक वित्तीय शेयरों को लेकर निवेशकों के बीच धारणा कमजोर है. यही वजह है कि शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख रहा. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद घरेलू निवेशकों की धारणा डगमगाती रही. इसके अलावा देश में कोराना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर निवेशकों का संशय बढ़ने लगा है. वहीं आर्थिक पैकेज की उम्मीद से जो बाजार को रफ्तार मिली थी, उस पर भी ब्रेक लगता दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement