scorecardresearch
 

कोरोना वायरस की वजह से MWC 2020 पर संकट, ये कंपनियां नहीं होंगी शामिल

कोरोना वायरस प्रकोप का असर बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) पर भी दिखने लगा है.

Advertisement
X
कोरोन वायरस का बढ़ता प्रकोप (Photo: File)
कोरोन वायरस का बढ़ता प्रकोप (Photo: File)

Advertisement

  • बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस पर लटकी तलवार
  • अब वोडाफोन ने इस आयोजन में शामिल होने से किया इनकार

कोरोना वायरस प्रकोप का असर बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) पर भी दिखने लगा है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक होना है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस पर अंतिम फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा कि इस बार MWC का आयोजन होगा या फिर नहीं.

इन कंपनियों ने किया किनारा

दरअसल कई बड़ी कंपनियों ने कोरोना वायरस की वजह से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से किनारा कर लिया है, जिसमें एरिक्सन, अमेजन, सोनी, इंटेल, एलजी, मीडिया टेक, Vivo, फेसबुक और नोकिया हैं. इसके अलावा अब वोडाफोन ने भी इस आयोजन में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

इसे पढ़ें: जनवरी में टूटा 7 साल का रिकॉर्ड, सोने में 200 करोड़ का निवेश

Advertisement

इन कंपनियों का कहना है कि वे फैलते कोरोना वायरस पर करीब से नजर रख रहे हैं और मोबाइल कांग्रेस और उससे जुड़े अन्य कार्यक्रमों में कदम रखने से दूर रहने का फैसला किया है. वहीं टीसीएल, हुवाई, सैमसंग, जेटीई और शाओमी ने अभी तक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.   

इसे भी पढ़ें: अब ट्रेन चलाना चाहते हैं टाटा-अडानी, मोदी सरकार से चल रही बात!

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस कंपनियों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म

इस बार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 200 देशों के करीब 1 लाख डेलिगेशन शामिल होने वाले हैं. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस तमाम बड़ी कंपनियों के लिए अपने प्रोडक्ट्स लॉन्चिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म होता है.

उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लेने की जरूरत है. क्योंकि कई बड़ी मोबाइल कंपनियां चीन की हैं. जिसमें शाओमी, ओप्पो, विवो, रियलमी और पोको प्रमुख हैं. कोरोना वायरस की वजह से इन कंपनियों के कारोबार पर भी असर पड़ा है.

Advertisement
Advertisement