scorecardresearch
 

US फेड के अनुमान का असर भारत पर, सेंसेक्‍स 708 अंक लुढ़क कर बंद

यूएस फेड रिजर्व के मुताबिक 2020 में अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था की ग्रोथ 6.5 फीसदी संकुचित होगी और बेरोजगारी दर साल के अंत तक 9.3 फीसदी रहेगी.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा लुढ़का
सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा लुढ़का

Advertisement

  • अमेरिका में ब्याज दरें 2022 तक शून्य फीसदी के करीब रहेंगी
  • 2020 में अमेरिकी इकोनॉमी की ग्रोथ 6.5 फीसदी संकुचित होगी

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर अनुमान जारी किए हैं. इसके साथ ही कहा है कि अमेरिका में ब्याज दरें 2022 तक शून्य फीसदी के करीब रहेंगी. इस माहौल की वजह से भारत समेत ग्‍लोबली शेयर बाजार में सुस्‍ती देखने को मिली है.

शेयर बाजार का हाल

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 709 अंक टूट गया. वैश्विक स्तर पर बिकवाली से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में 33,480.42 अंक तक चला गया था. अंत में यह 708.68 अंक या 2.07 प्रतिशत के नुकसान से 33,538.37 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

अगर निफ्टी की बात करें तो ये 214.15 अंक या 2.12 प्रतिशत के नुकसान से 10,000 अंक से नीचे 9,902 अंक पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक पांच प्रतिशत से ज्यादा टूट गया. सनफार्मा, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नीचे आए. वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और पावरग्रिड के शेयर लाभ में रहे.

222_061120043613.jpg

इससे पहले, भारतीय शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार के कारोबार में फिर तेजी लौटी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स ने 290 अंकों की मजबूत बढ़त हासिल की और निफ्टी भी 69 अंक से ज्यादा उछला. इस बीच, अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 20 पैसे टूटकर 75.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

ये पढ़ें-फिच ने कहा- अगले साल 9.5 फीसदी हो सकती है GDP ग्रोथ

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का भी असर

शेयर बाजार पर एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का भी असर पड़ा है. दरअसल, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बुधवार को भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग्स 'बीबीबी-' पर अपरिवर्तित रखी. रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा, "स्थिर परिदृश्य हमारी इस अपेक्षा को जाहिर करता है कि कोविड-19 महामारी पर लगाम लगने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था सुधरेगी, देश अपनी शुद्ध बाहरी स्थिति को बनाए रखेगा."

Advertisement

यूएस फेड ने क्‍या कहा?

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व ने कहा कि 2020 में अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था की ग्रोथ 6.5 फीसदी संकुचित होगी और बेरोजगारी दर साल के अंत तक 9.3 फीसदी रहेगी. इसके साथ ही फेडेरल रिजर्व ने ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. फेडेरल रिजर्व के चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने कहा कि सबसे बड़ा मिशन जॉब मार्केट को वापस पटरी पर लाकर पिछले वर्ष के अंत के स्‍तर पर लाना है.

Advertisement
Advertisement