scorecardresearch
 

कोरोना वायरस का कहर, ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम का आयोजन रद्द

कोरोना वायरस के चलते ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के आयोजन को रद्द कर दिया गया है. इस महामारी के चलते इस साल कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों को रद्द किया गया है.

Advertisement
X
पिछले साल ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति (फाइल फोटो)
पिछले साल ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति (फाइल फोटो)

Advertisement

  • अब सितंबर 2021 में होगा ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम का आयोजन
  • दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 88 लाख 35 हजार के पार हुई

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इस वैश्विक महामारी के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं. अब ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम 2020 को रद्द कर दिया गया है. कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ने इसको रद्द करने का फैसला लिया है. अब 6वां ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम का आयोजन सितंबर 2021 में किया जाएगा.

इससे पहले रूस के व्लादीवोस्टक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम का आयोजन किया गया था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था. वहीं, भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब तक विश्व में 88 लाख 35 हजार 90 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 65 हजार 283 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

इस वैश्विक महामारी की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है. वहां अब तक 22 लाख 64 हजार 165 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से एक लाख 19 हजार 795 से ज्यादा लोगों की जान जा चुका है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना संकट के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित, तीन राज्यों ने लिया फैसला

कोरोना वायरस के मामलों में दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख 32 हजार 912 से अधिक हो चुकी है. इनमें से 49 हजार 975 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को लेकर दुनिया में भारत चौथे स्थान पर हैं. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 10 हजार 460 से ज्यादा हो चुका है, जिनमें 13 हजार 254 लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा 2 लाख 27 हजार 756 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का असर, आरएसएस ने आखिरी वक्त में रद्द की वार्षिक सभा

Advertisement
Advertisement