scorecardresearch
 

सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी DLF के शेयर चारों खाने चित्त

देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी DLF के शेयर आज सुबह लगभग एक चौथाई तक जा गिरे. मंगलवार की सुबह जब शेयर बाजार खुला तो उसके बाद ये शेयर गिरते चले गए. समाचार लिखे जाने तक कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 24.3 प्रतिशत तक गिरकर 111.25 रुपये पर जा पहुंचे थे. यह उसका 52 हफ्तों का न्यूनतम है.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी DLF के शेयर आज सुबह लगभग एक चौथाई तक जा गिरे. मंगलवार की सुबह जब शेयर बाजार खुला तो उसके बाद ये शेयर गिरते चले गए. समाचार लिखे जाने तक कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 24.3 प्रतिशत तक गिरकर 111.25 रुपये पर जा पहुंचे थे. यह उसका 52 हफ्तों का न्यूनतम है.

Advertisement

ध्यान रहे कि कल बाजार नियामक सेबी ने कंपनी के छह वरिष्ठ अधिकारियों को तीन साल तक स्टॉक मार्केट में कारोबार करने पर रोक लगा दी थी. इन लोगों में कंपनी के चेयरमैन केपी सिंह भी हैं. बताया जाता है कि सेबी ने इस आरोप के कारण उनके खिलाफ यह कदम उठाया कि उन्होंने 2007 में अपना पब्लिक इश्यू लाते समय निवेशकों को बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी छुपा ली थी. कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिये 9,187 करोड़ रुपए उगाहे थे.

समझा जाता है कि रियल एस्टेट कंपनियों के लिए यह बुरी खबर है क्योंकि उनमें से कई गलत रास्तों का सहारा लेती हैं. निवेशक भी रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में पैसे लगाने के पहले सोचेंगे. बताया जाता है कि DLF इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी लेकिन उसे इस आदेश से काफी नुकसान हो चुका है.

Advertisement

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसके ऑफर नोट को कानूनी विशेषज्ञों और मर्चेंट बैंकरों ने हरी झंडी दिखाई थी. उसने अपने शेयर धारकों से कहा कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसे गलत कहा जाए. उसने यह भी कहा कि वह पूरी ताकत से इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी.

Advertisement
Advertisement