scorecardresearch
 

किंगफिशर एयरलाइंस खत्म करने की याचिका मंजूर

विजय माल्या की प्राइवेट एयरलाइंस किंगफिशर को खत्म करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है. अदालत ने इस एयरलाइंस को खत्म करने (वाइंडिंग-अप) की याचिका स्वीकार कर ली है.

Advertisement
X
किंगफिशर एयरलाइंस
किंगफिशर एयरलाइंस

विजय माल्या की प्राइवेट एयरलाइंस किंगफिशर को खत्म करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है. अदालत ने इस एयरलाइंस को खत्म करने (वाइंडिंग-अप) की याचिका स्वीकार कर ली है.

Advertisement

आर्थिक समाचार पत्र बिज़नेस स्टैंडर्ड ने बेंगलुरू से खबर दी है कि जस्टिस आनंद बयारेड्डी ने बैंकों के एक गठबंधन की एक याचिका स्वीकार कर ली है.

किंगफिशर ने इस मामले में अपनी पक्ष नहीं रखा, जिससे जज ने मान लिया कि याचिकाकर्ताओं की दलील में दम है और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया. लेनदारों ने कहा कि यह एयरलाइंस कंपनी व्यापारिक रूप से दीवालिया हो गई है और अपनी बकाया राशि देने में असमर्थ हो गई है. किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों के 7,400 करोड़ रुपये उधार हैं. विभिन्न अदालतों में इससे संबंधित मुकदमे चल रहे हैं.

इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या को समन जारी किया था. उन पर आरोप है कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिए गए उनके एक करोड़ रुपये के चेक बाउंस हो गए हैं. माल्या को अब जवाब देने के लिए 14 फरवरी को बुलाया गया है.

Advertisement

बैंकों के अलावा एयरलाइंस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और इनकम टैक्स विभाग की बड़ी राशि भी बकाया रखी है. कर्मचारियों को तो लगभग एक साल से वेतन नहीं मिला है.

उधर, एयरलाइंस ने अदालत से कहा है कि एक निवेश उनकी एयरलाइंस में पैसा लगाने को तैयार हो गया है और उससे बात चल रही है. इसके लिए उसे थोड़ा वक्त चाहिए. अदालत ने उसे 7 मार्च तक का वक्त दिया है.

Advertisement
Advertisement