scorecardresearch
 

न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज की आेपनिंग बेल बजाएंगे तेंदुलकर और वॉर्न

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न शुक्रवार को न्यूयाॅर्क स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल बजाएंगे. दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में यह रस्म अदा करने वाले वे पहले क्रिकेटर हैं.

Advertisement
X
तेंदुलकर-वॉर्न बजायेंगे NY स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल
तेंदुलकर-वॉर्न बजायेंगे NY स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न शुक्रवार को न्यूयाॅर्क स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल बजाएंगे. दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में यह रस्म अदा करने वाले वे पहले क्रिकेटर हैं.

Advertisement

स्टॉक एक्सचेंज जाकर सीरिज का प्रचार करेंगे
तेंदुलकर और वॉर्न अमेरिका में होने वाली पहली क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज के कप्तान हैं जिसमें दुनिया के महान 28 क्रिकेटर भाग ले रहे हैं. ये दोनों स्टॉक एक्सचेंज जाकर इस सीरिज का प्रचार करेंगे. यह श्रृंखला न्यूयाॅर्क, ह्यूस्टन और लॉस एंजीलिस में खेली जायेगी. वे न्यूयाॅर्क के समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे बेल बजाएंगे, जिसके बाद व्यापार की शुरुआत होगी.

पहली बार अमेरिकी सरजमीं पर खेलेंगे
तेंदुलकर और वॉर्न पहली बार अमेरिकी सरजमीं पर खेलेंगे. इस सीरीज का आगाज शनिवार को न्यूयाॅर्क सिटी स्थित सिटी फील्ड्स में विशेष उद्घाटन समारोह के साथ होगा. दूसरा मैच 11 नवंबर को ह्यूस्टन में और तीसरा 14 नवंबर को लॉस एंजीलिस में खेला जायेगा.

इससे पहले भी कई भारतीय हस्तियां बजा चुके हैं बेल
इससे पहले कई भारतीय हस्तियां स्टॉक एक्सचेंज और नैसदैक की ओपनिंग और क्लोजिंग बेल बजा चुके हैं. तेंदुलकर ने कहा कि इस श्रृंखला का मकसद सिर्फ अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना नहीं बल्कि इसका वैश्वीकरण करना है.

Advertisement

ओलंपिक में क्रिकेट को देखने का सपना
उन्होंले गुरुवार को पत्रकारों से कहा ,‘संन्यास के बाद दोबारा क्रिकेट का बल्ला उठाने का मकसद क्रिकेट का वैश्वीकरण करना है. यह मेरा और वॉर्न का सपना है. हम चाहते हैं कि एक दिन अमेरिकी क्रिकेट टीम विश्व कप में खेले. सभी क्रिकेटर ओलंपिक में भी क्रिकेट को देखना चाहते हैं. यह शुरुआत है.

इनपुट: भाषा

 

Advertisement
Advertisement