scorecardresearch
 

फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, दिल्ली में 81 रुपये पर पहुंचा भाव

गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 10 पैसे महंगा हुआ है. इससे पहले, बुधवार को भाव नहीं बढ़े थे.

Advertisement
X
महंगाई की मार बरकरार
महंगाई की मार बरकरार

Advertisement

  • दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे महंगा
  • बुधवार को दाम में बदलाव नहीं

एक दिन की स्थिरता के बाद एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 81 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. करीब एक हफ्ते के भीतर दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

आपको बता दें कि बुधवार को पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. पेट्रोल के भाव में आखिरी बढ़त मंगलवार को हुई थी. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था. वहीं, डीजल की बात करें तो भाव में लगातार 19वें दिन स्थिरता बनी हुई है.

क्या है नई रेट लिस्ट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 81 रुपये, 82.53 रुपये, 87.68 रुपये और 84.09 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है.

Advertisement

ये पढ़ें—पेट्रोल के भाव में तीन दिन की बढ़त के बाद ब्रेक, जानें-डीजल का हाल

इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उतार—चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीते सप्ताह कच्चे तेल के भाव में तेजी दर्ज की गई थी. लेकिन बीते दो दिन से नरमी देखने को मिल रही है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 45 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कैसे चेक करें रेट लिस्ट

अगर आप भी घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर जबकि बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के भाव अपडेट होते हैं.

Advertisement
Advertisement