scorecardresearch
 

लगातार 5वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, कटौती पर लगेगा ब्रेक!

सोमवार को लगातार 5वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए लेकिन आने वाले दिनों में कटौती का यह सिलसिला थम सकता है.

Advertisement
X
लगातार 5वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
लगातार 5वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

Advertisement

पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर आम लोगों को एक बार फिर राहत मिली है. दरअसल, सोमवार को पेट्रोल 13 पैसे सस्‍ता हुआ तो वहीं डीजल के दाम में 12 पैसे तक की कटौती देखने को मिली. यह लगातार 5वां दिन है जब पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं. इन पांच दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम 1 रुपये 3 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं. हालांकि आने वाले दिनों में राहत के इस सिलसिले पर ब्रेक लग सकता है.   

क्‍या है नई रेट लिस्‍ट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.43 रुपये, 72.68 रुपये, 76.12 रुपये और 73.17 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 64.39 रुपये, 66.31 रुपये, 67.51 रुपये और 68.11 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बता दें कि रविवार को पेट्रोल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की. वहीं, डीजल के भाव में 16 पैसे लीटर तक की कटौती हुई है.

Advertisement

कटौती पर लग सकता है ब्रेक

हालांकि पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का यह सिलसिला आने वाले दिनों में थम सकता है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते हफ्ते कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है और आगे और तेजी रहने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही रही गिरावट पर विराम लग सकता है. बीते सप्ताह ब्रेंट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया था.

सरकार को भी बड़ी राहत

उर्जा विशेषज्ञ बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम घटने से आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ नई सरकार को भी बड़ी राहत मिली है क्योंकि ऐसा माना जाता था कि लोकसभा चुनाव के बाद तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि कर सकती हैं. लेकिन चुनाव के बाद जो दाम में वृद्धि का सिलसिला चल पड़ा वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में आई गिरावट के बाद जल्द ही थम गया और फिर पेट्रोल और डीजल के दाम घटने लगे.

Advertisement
Advertisement