scorecardresearch
 

नोटबंदी का विकास दर पर निगेटिव असर नहीं, तीसरी तिमाही में GDP 7% रही

केन्द्रीय सांख्यकि (सीएसओ) विभाग ने मंगलवार को जीडीपी के नए आंकड़े जारी किए. चालू वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान विकास दर 7 फीसदी रही. वहीं अगले वित्त वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 7.3 रह सकता है और 2019 के दौरान यह आंकड़ा 7.7 फीसदी रह सकता है.

Advertisement
X
नोटबंदी का नहीं पड़ा विकास दर पर असर
नोटबंदी का नहीं पड़ा विकास दर पर असर

केन्द्रीय सांख्यकि (सीएसओ) विभाग ने मंगलवार को जीडीपी के नए आंकड़े जारी किए. चालू वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान विकास दर 7 फीसदी रही. वहीं अगले वित्त वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 7.3 रह सकता है और 2019 के दौरान यह आंकड़ा 7.7 फीसदी रह सकता है.

सरकार ने क्या कहा?
देश के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा- देश की विकास दर पर नोटबंदी का निगेटिव असर नहीं पड़ा है. लोगों ने निगेटिव असर पड़ने की उम्मीद जताई थी पर हमने 7% की ग्रोथ बरकरार रखी.

Advertisement

नोटबंदी के बाद क्या पड़ा असर?
विकास दर के यह नए आंकड़े 8 नवंबर 2016 को लागू नोटबंदी के असर को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं. इससे पहले रिजर्व बैंक ने संभावना जताई थी कि नोटबंदी के असर से विकास दर गिरकर 6.9 फीसदी और 6.5 फीसदी रह सकती है. वहीं आईएमएफ ने विकास दर 6.6 फीसदी रहने का आंकलन किया था.

क्या था अनुमान?
गौरतलब है कि सीएसओ के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी का 7.1 फीसदी का आंकलन किया गया था. जिसके बाद वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) तक 7.2 फीसदी जीडीपी ग्रोथ दर्ज की गई थी. वहीं दूसरी तिमाही (जुलाई-सिंतबर) के दौरान विकास दर 7.4 फीसदी रही.

वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही(अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान केन्द्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया था. जिसके बाद केन्द्रीय रिजर्व बैंक समेत कई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय एजेंसियों ने विकास दर के अपने आंकलन में गिरावट की संभावना जताई थी.

Advertisement

केन्द्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी की तिमाही में विकास दर 7 फीसदी रही.

लक्ष्य से अधिक घाटा
इससे पहले केन्द्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे का आंकड़ा जारी किया. मौजूदा वित्त विर्ष की अप्रैल से जनवरी तक की तीन तिमाही के दौरान यह घाटा 5.64 लाख करोड़ रहा. यह वित्त वर्ष 2017 के टार्गेट का लगभग 105.7 फीसदी अधिक.

अनुमान का 73 फीसदी आय
वहीं सरकार को अप्रैल से जनवरी तक कुल रेवेन्यू 10.09 लाख करोड रुपये रहा. यह वित्त वर्ष 2017 के टार्गेट का 73.3 फीसदी अधिक है.

 

Advertisement
Advertisement