भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) संजय कपूर ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुये दूरसंचार क्षेत्र की मौजूदा दरों में उद्योग के लिए टिकना मुश्किल है.
यह पूछे जाने पर कि क्या दरों में बढ़ोतरी जरूरी है, कपूर ने कहा, ‘निश्चित रूप से. उद्योग जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा है और दरें जैसे नीचे आई हैं. मुझे लगता है कि उद्योग इसे झेल नहीं सकता.’ यहां भारती एयरटेल के नेटवर्क अनुभव केंद्र की शुरुआत के मौके पर कपूर ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा लाइसेंस रद्द किए जाने के बावजूद प्रतिस्पर्धा में कमी नहीं आई है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया पूरी होने से पहले दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी.
दूरसंचार उद्योग लगातार कह रहा है कि आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए उंचे आधार मूल्य की वजह से कॉल दरांे में 30 से 40 प्रतिशत का इजाफा होगा.