scorecardresearch
 

अब इनकम टैक्स फाइलिंग में सेंध की आशंका, आयकर विभाग ने दी चेतावनी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी करदाताओं से व्यक्तिगत ई-फाइलिंग खाते में सेंध की आशंका को लेकर सतर्क रहने और किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात सामने आने पर उसके बारे में सूचना साइबर सुरक्षा इकाई को देने को कहा है. देश में कोरोना के प्रकोप के बीच इनकम टैक्स ​रिटर्न तक भी साइबर अपराधियों द्वारा सेंध लगाने की आशंका हो गई है.

Advertisement
X
इनकम टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग में सेंध की आशंका
इनकम टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग में सेंध की आशंका

Advertisement

  • लॉकडाउन के बीच साइबर अपराधी भी हो चुके हैं सक्रिय
  • आयकर विभाग ने सभी करदाताओं से सतर्क रहने को कहा

देश में कोरोना के प्रकोप के बीच बैंकिंग फ्रॉड तो जारी ही हैं, अब इनकम टैक्स ​रिटर्न तक भी साइबर अपराधियों द्वारा सेंध लगाने की आशंका हो गई है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी करदाताओं से व्यक्तिगत ई-फाइलिंग खाते में सेंध की आशंका को लेकर सतर्क रहने को कहा है और किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात सामने आने पर उसके बारे में सूचना साइबर सुरक्षा इकाई को देने को कहा है.

विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा, 'अगर आपको लगता है कि आपके ई-फाइलिंग खाते में सेंध लगी है या अनाधिकृत तरीके से वहां पहुंचा गया है, तब आप साइबर अपराध के शिकार हो सकते हैं. इस तरह की स्थिति अगर आती है तो कृपया संबंधित पुलिस साइबर सेल के अधिकारियों को सूचित करें.'

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कैसे लग सकती है सेंध

किसी व्यक्ति या इकाई के ई-फाइलिंग खाते पर आयकर विभाग के वेब पोर्टल (https://www.incometaxindiaefiling.gov.in.) के जरिये पहुंचा जा सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि ऑनलाइन प्रणाली पर बढ़ते हमलों को देखते हुए परामर्श जारी किया गया है.

क्यों है चिंताजनक

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में करदाता के बारे में गोपनीय जानकारी होती है और इसमें अगर किसी साइबर अपराधी ने किसी तरह से सेंध लगा ली तो वह इस जानकारी का दुरुपयोग कर सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लॉकडाउन के बीच कैसे होगी शिकायत

आयकर विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि कोई भी व्यक्ति (https://cybercrime.gov.in) के जरिये ऑनलाइन भी आपराधिक शिकायत/प्राथमिकी दर्ज करा सकता है. परामर्श में कहा गया है कि विभाग अपनी तरफ से साइबर अपराध से जुड़ी सूचना साझा करेगा.

इसमें कहा गया है, 'सामान्य एहतियात के रूप में कृपया अपना लॉगइन या अन्य संवेदनशील सूचना साझा नहीं करें.' ई-फाइलिंग एकाउंट का उपयोग करदाता आयकर रिटर्न भरने और अन्य कर संबंधित कार्यों के लिये करता है.'

गौरतलब है कि इसके पहले बैंकों की तरफ से यह चेतावनी जारी की गई कि ​थी कि लोन की ईएमआई टालने के नाम पर कई ग्राहकों को जालसाज फोन या मैसेज कर ओटीपी मांगते हैं और अगर किसी ने यह ओटीपी शेयर कर दिया तो उसके खाते से रकम खाली कर ली जाती है.

Advertisement

इसका मतलब है कि संकट के दौर में भी जालसाज आम जनता को ठगने के नए-नए तरीके अपनाने से बाज नहीं आ रहे.

Advertisement
Advertisement