scorecardresearch
 

टाटा साम्राज्य के विनम्र प्रमुख साइरस मिस्त्री

देश के विशाल कारोबारी साम्राज्य टाटा समूह की संपूर्ण बागडोर रतन टाटा से शुक्रवार को अपने हाथ में लेने जा रहे साइरस मिस्त्री को जानने वालों का कहना है कि वह सादगी पसंद और मामले की तह तक जाने वाले व्यक्ति हैं, जो इतने बड़े कारोबारी साम्राज्य को चलाने के लिए आवश्यक चारित्रिक विशेषता मानी जा सकती है.

Advertisement
X
सायरस मिस्त्री
सायरस मिस्त्री

देश के विशाल कारोबारी साम्राज्य टाटा समूह की संपूर्ण बागडोर रतन टाटा से शुक्रवार को अपने हाथ में लेने जा रहे साइरस मिस्त्री को जानने वालों का कहना है कि वह सादगी पसंद और मामले की तह तक जाने वाले व्यक्ति हैं, जो इतने बड़े कारोबारी साम्राज्य को चलाने के लिए आवश्यक चारित्रिक विशेषता मानी जा सकती है.

Advertisement

ब्रिटेन के प्रभावशाली कारोबारी और वारविक मैन्यूफैक्च रिंग के संचालक लॉर्ड सुशांत कुमार भट्टाचार्य, प्रतिष्ठित वकील शिरीन भरुचा और एन.ए. सूनावाला (टाटा संस के उपाध्यक्ष) ने 18 महीने तक की खोज के बाद रतन टाटा के वारिस के रूप में मिस्त्री का चुनाव किया.

मिस्त्री के चुनाव पर रतन टाटा ने उनकी तेज पारखी नजर और नम्रता की सराहना की थी और कहा था कि वह टाटा संस के बोर्ड में मिस्त्री की सहभागिता की 'गुणवत्ता और क्षमता' से प्रभावित हैं.

44 वर्षीय मिस्त्री मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं. उनके पास लंदन के इम्पीरियल कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री और लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से प्रबंधन में परास्नातक की डिग्री है.

उनके पास निर्माण से लेकर मनोरंजन, बिजली तथा वित्तीय कारोबार का दो दशकों का अनुभव है.

मिस्त्री दिग्गज निर्माण कारोबारी पालोंजी शपूरजी मिस्त्री के छोटे पुत्र हैं, जिनकी टाटा संस में सबसे बड़ी 18.5 फीसदी व्यक्तिगत हिस्सेदारी है. साइरस मिस्त्री 1991 में शपूरजी पालोंजी एंड कम्पनी के बोर्ड में निदेशक के रूप में शामिल हुए थे. तीन सालों बाद उन्हें समूह का प्रबंध निदेशक बना दिया गया.

Advertisement

उनके नेतृत्व में शपूरजी पालोंजी का निर्माण कारोबार दो करोड़ डॉलर से बढ़कर डेढ़ अरब डॉलर का हो गया.

उन्होंने कंपनी का विस्तार निर्माण क्षेत्र से बाहर डिजाइन, समुद्र में परिसर निर्माण, तेल एवं गैस तथा रिटेल तक में किया. समूह में आज 23 हजार लोग काम कर रहे हैं.

टाटा संस में निदेशक के अलावा मिस्त्री टाटा एलक्सी और टाटा पावर में भी निदेशक रहे हैं. वह डीक्यू एंटरटेनमेंट पीएलसी में भी प्रोडक्शन के उपाध्यक्ष हैं.

वह फोर्ब्स गोकक लिमिटेड के गैर कार्यकारी निदेशक तथा कनवर्जेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में उपाध्यक्ष (संचालन और योजना) भी रहे हैं.

मिस्त्री मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ट्रस्टी हैं. वह इम्पीरियल कॉलेज इंडिया फाउंडेशन के बोर्ड में हैं. वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एंड रिसर्च के गवर्नरों के बोर्ड में भी शामिल हैं. साथ ही वह इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स के फेलो हैं.

उन्हें जानने वालों ने बताया कि वह गोल्फ पसंद करते हैं. वह मुंबई के मालाबार हिल्स क्षेत्र में समुद्र किनारे एक आलीशान भवन में अपने पिता तथा बड़े भाई के साथ रहते हैं. उन्होंने प्रसिद्ध वकील इकबाल चागला की पुत्री रोहिका के साथ विवाह किया है.

उनके बड़े भाई शपूर मिस्त्री हैं. उनकी एक बहन का विवाह रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा से हुआ है.

Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की पुत्री तथा सांसद सुप्रिया सूले ने मिस्त्री के बारे में बताया, 'वह चर्चा में नहीं रहना पसंद करते हैं. वह काफी नम्र हैं.' दोनों के बीच पारिवारिक दोस्ती है.

Advertisement
Advertisement