टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से बर्खास्तगी के तीसरे दिन साइरस मिस्त्री का लिखी 5 पेज की चिट्ठी सामने आई. मिस्त्री ने इस चिट्ठी में कंपनी बोर्ड और रतन टाटा पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. मिस्त्री ने बर्खास्तगी के दूसरे दिन मंगलवार को टाटा संस के बोर्ड मेंबर्स को 5 पेज का मेल भेजा था. मिस्त्री के 'लेटर बम' का असर गुरूवार को शेयर बाजार पर भी दिखना शुरू हो गया है. बाजार खुलते ही टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस के मार्केट कैप में करीब 4000 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को सामने आए इस मेल में मिस्त्री की ओर से कही गई 15 बड़ी बातें...
1. मैं तो सिर्फ नाम का चेयरमैन था. टाटा ग्रुप में एक और पावर सेंटर बन गया था.
2. टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि बोर्ड की बैठकों में पोस्टमैन होते थे. वे मीटिंग के बीच में बाहर जाकर रतन टाटा से निर्देश लेते थे.
3. नैनो कार घाटे में, लेकिन भावनात्मक कारणों से रतन टाटा इसे बंद नहीं कर रहे हैं. एक वजह यह भी थी कि इसे बंद करने से बिजली की कार बनाने वाली एक इकाई को सूक्ष्म ग्लाइडर की सप्लाई बंद हो जाती. उस यूनिट में टाटा की हिस्सेदारी है.
4. चेयरमैन बनाते वक्त रतन टाटा ने मुझसे फ्री-हैंड का वादा किया, पर बाद में कंपनी के नियम (आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन) बदल दिए गए.
5. 24 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग में जो हुआ उसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. मेरी छवि खराब हुई तो टाटा ग्रुप के नाम पर भी दाग लगा.
6. चेयरमैन को हटाने से पहले कुछ कहने का मौका भी नहीं दिया गया. यह कॉरपोरेट इतिहास में संभवत: पहला मामला होगा.
7. जेएलआर टेटली छोड़ सभी विदेशी अधिग्रहण से कर्ज बढ़ा. ग्रुप को 1.18 लाख करोड़ रु. बट्टे खाते में डालने पड़ सकते हैं.
8. यूरोपियन स्टील बिजनेस से टाटा ग्रुप को 10 अरब डॉलर (67,000 करोड़ रु.) का नुकसान हो सकता है.
9. न्यूयॉर्क के पियरे होटल की लीज शर्तें ऐसी हैं कि घाटे के बावजूद वहां से निकलना मुश्किल है.
10. टाटा टेलीकॉम को बेचने के लिए भी 33,500 करोड़ रु. चाहिए. डोकोमो को भी एक अरब डॉलर देने हैं.
11. इंडोनेशिया के सस्ते कोयले के आधार पर मुंद्रा के लिए बोली लगाई. साल में 1,500 करोड़ का नुकसान हुआ.
12. रतन टाटा की वजह से ग्रुप को जबरन एयरलाइन बिजनेस में जाना पड़ा. एयर एशिया और सिंगापुर एयरलाइंस में समझौते से ज्यादा पूंजी डालनी पड़ी.
13. फोरेंसिक जांच में 22 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का भी पता चला है. जिसमें भारत और सिंगापुर में ऐसे पक्ष जुड़े थे जो वास्तव में हैं ही नहीं.
14. मैं इस बात को नहीं मानता कि खराब परफॉर्मेंस के कारण हटाया गया. मेरे खिलाफ वोटिंग करने वाले दो बोर्ड मेंबर्स ने हाल ही में मेरे काम की तारीफ की थी.
15. अचानक से हुई कार्रवाई और स्पष्टीकरण के अभाव से अफवाह को बढ़ावा मिला. इससे उनकी और टाटा समूह की साख को काफी नुकसान हुआ है.