देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI ने लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अमिताभ बच्चन को अपना चेहरा बनाया था. नतीजा बैंक को गंभीरता से लिया गया और यकीनन इससे बैंक को लाभ हुआ. सेलिब्रिटी और बैंकिंग की इस जोड़ी की अगली कड़ी में Axis बैंक और जवां दिलों की धड़कन दीपिका पादुकोण का नाम है. Axis ने दीपिका को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है.
देश की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एक्सिस ने दीपिका का चुनाव इसलिए किया है कि वह युवाओं तक अपनी पहुंच को विस्तार दे सके. हालांकि बाजार विश्लेषकों का मत है कि बैंक पहले ही बेहतर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सुविधा के लिए युवाओं में लोकप्रिय है. ऐसे में दीपिका पादुकोण का चेहरा इसे और लोकप्रिय बना सकता है.
दूसरी ओर, एक्सिस बैंक का कहना है कि वह युवाओं के बीच नई ऊर्जा के साथ बैंक के विचार 'बढ़ती का नाम जिंदगी' और 'प्रोग्रेस ऑन अ हेड' को ले जाना चाहती है. ऐसे में दीपिका का नाम और चेहरा इसे युवाओं में फेमस बना देगा.