scorecardresearch
 

बजट में दिल्ली को 700 करोड़, बनेगी वर्ल्ड-क्लास सिटी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास सिटी बनाने के उद्देश्य से बिजली और पानी की स्थिति में सुधार के लिए कुल 700 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. आम बजट में 200 करोड़ रुपये दिल्ली में बिजली की स्थिति में सुधार के लिए जबकि पानी के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली को बिजली पानी के लिए 700 करोड़ रुपये का आवंटन
दिल्ली को बिजली पानी के लिए 700 करोड़ रुपये का आवंटन

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास सिटी बनाने के उद्देश्य से बिजली और पानी की स्थिति में सुधार के लिए कुल 700 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. आम बजट में 200 करोड़ रुपये दिल्ली में बिजली की स्थिति में सुधार के लिए जबकि पानी के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Advertisement

प्रस्ताव रखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ये प्रावधान दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास सिटी बनाने के लिए किया गया है.

गुरुवार को लोकसभा में अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने लम्बे वक्त से चल रही जल आपूर्ति की समस्या को सुलझाने के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि घोषित की है. वित्त मंत्री ने बताया कि इसके लिए लम्बे वक्त से अधूरे पड़े रेणूका बांध को पूरा करने का कार्य को प्राथमिकता दी गई है.

जेटली ने कहा, ‘दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास सिटी बनाने के लिए बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए 200 करोड़ रुपये और पानी क्षेत्र में सुधार के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.’

Advertisement
Advertisement