वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास सिटी बनाने के उद्देश्य से बिजली और पानी की स्थिति में सुधार के लिए कुल 700 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. आम बजट में 200 करोड़ रुपये दिल्ली में बिजली की स्थिति में सुधार के लिए जबकि पानी के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
प्रस्ताव रखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ये प्रावधान दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास सिटी बनाने के लिए किया गया है.
गुरुवार को लोकसभा में अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने लम्बे वक्त से चल रही जल आपूर्ति की समस्या को सुलझाने के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि घोषित की है. वित्त मंत्री ने बताया कि इसके लिए लम्बे वक्त से अधूरे पड़े रेणूका बांध को पूरा करने का कार्य को प्राथमिकता दी गई है.
जेटली ने कहा, ‘दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास सिटी बनाने के लिए बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए 200 करोड़ रुपये और पानी क्षेत्र में सुधार के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.’