दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि पूरे शहर में 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेची जाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
एक अधिकारी ने कहा, 'सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के 280 केंद्रों पर 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचने का फैसला किया है. प्याज 15 अप्रैल से खरीदे जा रहे थे.'
इस बीच प्याज की महंगाई पर यूथ कांग्रेस ने मंगलवार को केजरीवाल के आवास के सामने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल को कीमतें नियंत्रित करने में असफल रहने के लिए कसूरवार ठहराया.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'प्याज और दाल जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमत रोज बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है.' पुरानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में प्याज का भाव 40-45 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. दक्षिण दिल्ली के जंगपुरा में यह 50-55 रुपये है.
गौरतलब है कि प्याज का खुदरा मूल्य 50 रुपये किलो के पार पहुंचने के साथ केंद्र ने मंगलवार को कहा कि वह 10,000 टन प्याज आयात करने की प्रक्रिया में है. केन्द्र सरकार ने राज्यों से जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है जिससे बाजार में प्याज की सप्लाई के रास्ते में किसी तरह की अड़चन न आए.