देश में ऑनलाइन खरीदारी में दिल्ली सबसे आगे है. यह बात इस सप्ताह ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा आयोजित बिग फेस्टिवल सेल पर एक उद्योग संघ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में कही गई. फ्लिपकार्ट ने सोमवार को एक पूरे पेज के विज्ञान के साथ पांच दिवसीय बिग बिलियन डे की घोषणा की. प्रतिस्पर्धी स्नैपडील और अमेजन भी तुरंत इस जंग में कूद गए. इसी तर्ज पर विज्ञापन जारी किए गए और पांच दिवसीय सेल की घोषणा कर दी.
दिल्ली के 82% लोग ऑनलाइन खरीदारी चाहते हैं
एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) ने रविवार को प्रमुख शहरों के आंकड़ों के विश्लेषण के बाद कहा कि दिल्ली के करीब 82 फीसदी निवासी ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते हैं. इस रिपोर्ट में 80.5 फीसदी के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर, अहमदाबाद 78 फीसदी के साथ तीसरे पर, 75 फीसदी के साथ बेंगलुरू चौथे पर और 72.5 फीसदी के साथ हैदराबाद पांचवें स्थान पर रहे.
ऑनलाइन शॉपिंग 120 फीसदी बढ़ी
सर्वेक्षण में 350 पेशेवरों और अधिकारियों से पूछताछ की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक गुड़गांव, नोएडा, चंडीगढ़, नागपुर, इंदौर, कोयंबटूर, जयपुर और विशाखापत्तनम जैसे दूसरी और तीसरी श्रेणी वाले शहर भी इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, जहां ऑनलाइन शॉपिंग में साल-दर-साल आधार पर 120 फीसदी वृद्धि हुई है.
फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की सबसे ज्यादा खरीददारी
एसोचैम के मुताबिक, खरीदे जाने वाले प्रमुख उत्पादों में मोबाइल फोन (65 फीसदी), इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (42 फीसदी), उपहार (41 फीसदी), असेसरीज (36 फीसदी), अपैरल (36 फीसदी), होम अप्लायंस (16 फीसदी), खिलौने (16 फीसदी) और ब्यूटी उत्पाद (12 फीसदी) शामिल हैं.
महिलाओं की तुलना में पुरुष खरीदार ज्यादा
रिपोर्ट के मुताबिक, 35 फीसदी नियमित खरीदार 18-25 वर्ष की उम्र के हैं, 55 फीसदी 26-35 वर्ष, आठ फीसदी 36-45 वर्ष और दो फीसदी 45 से 60 वर्ष उम्र वर्ग के हैं. 65 फीसदी खरीदार पुरुष हैं.
इनपुट : IANS