दिल्ली का खान मार्केट देश का सबसे महंगा और दुनिया का 24वां महंगा रिटेल बाजार है. यह बात वैश्विक रीयल एस्टेट सेवा कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में कही गई. रिपोर्ट में कहा गया है, 'गत पांच साल से खान मार्केट देश में सबसे महंगा बाजार है. पॉश जगह और दुकानों के वर्तमान मालिकों की वजह से इस बाजार में दुकानों की मांग अपनी जगह पर बनी हुई है.'
खान मार्केट में किराए की दर प्रति वर्ग फुट 1,250 रुपये (19 डॉलर) है. इसके बाद दिल्ली के बीचोबीच स्थित कनॉट प्लेस बाजार में किराया 850 रुपये प्रति वर्ग फुट है. इसके बाद गुड़गांव का डीएलएफ गलेरिया और दक्षिण दिल्ली का साउथ एक्सटेंशन है, जहां का किराया 750 रुपये प्रति वर्ग फुट है.
'दुनियाभर के प्रमुख बाजार' शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है, 'दो पायदान ऊपर चढ़कर खान मार्केट को वैश्विक रैंकिंग में 24वीं और एशियाई बाजारों की सूची में 10वीं जगह दी गई है.'
वैश्विक सूची में शीर्ष पर है न्यूयॉर्क का अपर फिफ्थ एवेन्यू, जहां का किराया है 3,500 डॉलर (करीब दो लाख 35 हजार रुपये) प्रति वर्ग फुट. इसके बाद है हांगकांग का काउजवे बे (2,399 डॉलर), पेरिस का एवेन्यू डि चैंप्स एलिसिस (1,372 डॉलर) और लंदन का बांड स्ट्रीट (1,321 डॉलर).
इनपुट...IANS.