scorecardresearch
 

डीमैट Gold खरीदकर कमाएं ज्यादा मुनाफा

भारतीयों का सोने के सिक्के और ज्वैलरी खरीदने के प्रति लगाव जगजाहिर है. जाहिर सी बात है लगाव हो भी क्यों न ? आखिर सोना ही तो ऐसी सम्पत्ति है जिसके जरिए मिनिमम रिस्क के साथ ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. सोने के गहने, सिक्के खरीदने के लिए अलावा भी सोने में निवेश करने के लिए कई जरिए हैं. आने वाले समय में लेकिन डीमैट सोने की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ेगी.

Advertisement
X
डीमैट Gold में निवेश है फायदे का सौदा
डीमैट Gold में निवेश है फायदे का सौदा

भारतीयों का सोने के सिक्के और ज्वैलरी खरीदने के प्रति लगाव जगजाहिर है. जाहिर सी बात है लगाव हो भी क्यों न ? आखिर सोना ही तो ऐसी सम्पत्ति है जिसके जरिए मिनिमम रिस्क के साथ ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. सोने के गहने, सिक्के खरीदने के लिए अलावा भी सोने में निवेश करने के लिए कई जरिए हैं. आने वाले समय में लेकिन डीमैट सोने की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ेगी.

Advertisement

क्या है डीमैट GOLD ?
सोना एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF )डीमैट सोने का सबसे पुराना रूप है. म्यूचुअल फंड की तरह यह शेयर बाजारों में लिस्टेड होता है. खरीदने के बाद यह वास्तविक सोने का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन शेयरों की ही तरह यह इलेक्ट्रॉनिक रूप में खरीदार के खाते में रहता है. इसकी कीमत वास्तविक सोने के अनुसार होती है और इसे शेयर या म्यूचुअल फंड की तरह खरीदा या बेचा जा सकता है.गोल्ड ईटीएफ की शुरुआत भारत में 2006-07 में हुई थी

ETF में निवेश से बढ़ेगी विकास दर
लंबी अवधि में गोल्ड ईटीएफ निवेश से विकास दर को बढ़ावा मिलेगा. अभी 14 गोल्ड ईटीएफ बंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं. इन ईटीएफ के मैनेजमेंट के तहत कुल करीब 6,800 करोड़ रुपये की संपत्ति आती है.

Advertisement

GOLD मोनेटाइजेशन इलेक्ट्रॉनिक सोने का एक रूप
इस साल बजट में प्रस्तावित गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना इलेक्ट्रॉनिक सोने का एक अन्य रूप है. इसके तहत 30 ग्राम या अधिक सोना बैंक में रखा जा सकेगा, जिस पर ब्याज मिलेगा.

Advertisement
Advertisement