scorecardresearch
 

इधर नोटबंदी उधर डोनाल्ड ट्रंप, दोनों को शेयर बाजार की सलामी

एक तरफ दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में नए राष्ट्रपति का चुनाव हुआ. वहीं इसी दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लगभग 86 फीसदी करेंसी को अमान्य घोषित कर दिया गया. लेकिन शेयर बाजार ने एक साल के दौरान दोनों ही फैसलों को सलामी देने का काम किया.

Advertisement
X
दोनों से थी निगेटिव उम्मीद लेकिन बाजार को मिली रफ्तार
दोनों से थी निगेटिव उम्मीद लेकिन बाजार को मिली रफ्तार

Advertisement

8 नवंबर 2016 भारत और अमेरिका के लिए बेहद अहम था. एक तरफ जहां दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में नए राष्ट्रपति का चुनाव हुआ वहीं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लगभग 86 फीसदी करेंसी को अमान्य घोषित करते हुए नोटबंदी का ऐलान कर दिया गया. इन दोनों ही घटनाओं का व्यापक आर्थिक असर होने का कयास लगाया गया लेकिन एक साल बाद कुछ आर्थिक मानदंड़ों पर सच्चाई कुछ और देखने को मिल रही है.

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के चुने जाने के बाद माना गया कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ-साथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचेगा. जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार के दौरान संरक्षणवादी नीतियों का संकेत देते हुए मेक्सिको की सरहद पर दीवार खड़ी करने और विदेशी नागरिकों को खदेड़ भगाने की कवायद की माना गया कि ट्रंप का कार्यकाल अमेरिकी कारोबार के लिए बड़ी चुनौती लेकर आएगा.

Advertisement

लेकिन इस एक साल के दौरान अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स डॉओ जोन्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिकी कारोबार की दिखने वाली झलकी उलटी कहानी बयान करती है. एक साल के दौरान अमेरिकी शेयर बाजार के इस प्रमुख इंडेक्स ने 18,000 के स्तर से ऊपर बढ़ते हुए लगभग 24,000 के स्तर के नजदीक पहुंच चुका है. इस एक साल के दौरान इस इंडेक्स में लगभग 28 फीसदी की उछाल देखने को मिली है.

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार को कैश से दिक्कत लेकिन जापान में टॉप गियर पर है कैश इकोनॉमी

वहीं 8 नवंबर 2016 को भारत में नोटबंदी के ऐलान के बाद कई अर्थशास्त्रियों ने दावा किया कि यह कदम भारतीय कारोबार को पीछे ढकेल देगा. नोटबंदी को विपक्षी पार्टियों ने मूर्खतापूर्ण कदम तक घोषित कर दिया. वहीं वैश्विक स्तर पर वित्तीय संस्थाओं समेत केन्द्रीय रिजर्व बैंक ने भी पर्याप्त संकेत दिए कि इस कदम का नकारात्मक असर देखने को मिलेगा.

अब जब नोटबंदी के एक साल पूरे हो चुके हैं तो भारतीय शेयर बाजार अलग ही कहानी बयान कर रहा है. बीते एक साल के दौरान भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने 28,000 के स्तर से शुरुआत करते हुए 33,000 के स्तर को पार कर लिया. इस एक साल के दौरान सेंसेक्स पर लगभग 21 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है.

Advertisement
Advertisement