scorecardresearch
 

ट्विटर पर बोले लोग- आज 8 नवंबर, बस मित्रों कहने की देरी है

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ' आज 8 नवंबर है, और बस मित्रों कहने की देरी है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे प्यारे देशवासियों की आज पहले सालगिरह है.

Advertisement
X
नोटबंदी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
नोटबंदी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

Advertisement

नोटबंदी के ऐलान को आज पूरा एक साल हो गया है. एक साल पहले 8 नवंबर, 2016 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात आठ बजे नोटबंदी का ऐलान किया था. ऐलान के साथ ही लोगों के मानो हाथ-पांव ही फूल गए हो. हर कोई एटीएम-बैंक-पेट्रोल पंप की तरफ दौड़ रहा था. अब एक साल पूरा होने पर लोग उस पल को याद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. देखें ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीटस...

बस मित्रों कहने की देरी है...

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ' आज 8 नवंबर है, और बस मित्रों कहने की देरी है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे प्यारे देशवासियों की आज पहले सालगिरह है.

कई लोगों ने नोटबंदी के ऐलान को ईमानदार लोगों के लिए अच्छे दिन बताया और कालाधन रखने वालों के लिए बुरे दिन बताया. एक यूजर ने लिखा कि उनके पास अभी भी कैश में पैसा नहीं है, वह सिर्फ डिजिटली पेमेंट कर रही हैं.

Advertisement

नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के नोट कागज के टुकड़े साबित हो गए थे. लोग ट्विटर पर आज उसी बात को याद करते हुए नोटबंदी की पुण्यतिथि मना रहे हैं.

हर तरफ मच गई थी भगदड़

गौरतलब है कि 8 नवंबर को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था. पूरे देश में एक तरह से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी. क्योंकि हर कोई बैंक और एटीएम की ओर दौड़ रहा था, कोई पेट्रोल पंप पर जा रहा था. लगभग 50 दिनों तक बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही थीं. नोटबंदी के दौरान कई लोगों की मौतें भी हुईं जिसको लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था.

नोटबंदी का बही-खाता: आखिर इस पूरी कवायद से किसे क्या हासिल हुआ?

आज आर-पार

आपको बता दें कि आज नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर केंद्र सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. केंद्र सरकार इसे एंटी ब्लैक मनी डे के रूप में मना रही है और देशभर में नोटबंदी से होने वाले फायदों को गिनाएगी. दूसरी तरफ विपक्ष आज काला दिवस मनाएगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुबह ट्वीट कर शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर वार किया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement