नोटबंदी के ऐलान को आज पूरा एक साल हो गया है. एक साल पहले 8 नवंबर, 2016 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात आठ बजे नोटबंदी का ऐलान किया था. ऐलान के साथ ही लोगों के मानो हाथ-पांव ही फूल गए हो. हर कोई एटीएम-बैंक-पेट्रोल पंप की तरफ दौड़ रहा था. अब एक साल पूरा होने पर लोग उस पल को याद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. देखें ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीटस...
बस मित्रों कहने की देरी है...
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ' आज 8 नवंबर है, और बस मित्रों कहने की देरी है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे प्यारे देशवासियों की आज पहले सालगिरह है.
आज 8 नवंबर है, बस मित्रों कहने की देरी है #8thNovember #DearMoney
— Ruchika Sandolkar (@rruchi49) November 8, 2017
1st Anniversary Of "Mere Pyaare Desh Waasiyo". 🙃 #AntiBlackMoneyDay
Tonight Was The Night. 🙏🇮🇳#Demonetisation
— Sir Jadeja (@SirJadeja) November 7, 2017
कई लोगों ने नोटबंदी के ऐलान को ईमानदार लोगों के लिए अच्छे दिन बताया और कालाधन रखने वालों के लिए बुरे दिन बताया. एक यूजर ने लिखा कि उनके पास अभी भी कैश में पैसा नहीं है, वह सिर्फ डिजिटली पेमेंट कर रही हैं.
Demonetization
Achhe Din For Clean Citizen
Bure Din For All Political Party and All People who had Black Money#BJPMoneyLaunderingDay#AntiBlackMoneyDay
— Nadar Balak (@hareshoffice) November 8, 2017
And celebrating this one year anniversary with all digital money and still no money in hand. 😅 #Nov8BlackDay #notesban #AntiBlackMoneyDay
— Manali Venktesh (@VenkteshManali) November 8, 2017
नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के नोट कागज के टुकड़े साबित हो गए थे. लोग ट्विटर पर आज उसी बात को याद करते हुए नोटबंदी की पुण्यतिथि मना रहे हैं.
#notesban @sakshijoshii @SunitaDuggal7 @Vandana_News24 @ashamishra pic.twitter.com/ouD3wZnnAo
— Mr Bean (@chhotabean1) November 8, 2017
हर तरफ मच गई थी भगदड़Americans remember 9/11,
Indians will remember 8/11.#8NovBlackDay #Demonetization #DeMoDisaster #नोटबंदी_एक_स्कैम #नोटबंदी_से_लूट @priyankac19 pic.twitter.com/4UI56NWfZg
— Aman Yadav (@AmanYadavVds) November 8, 2017
गौरतलब है कि 8 नवंबर को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था. पूरे देश में एक तरह से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी. क्योंकि हर कोई बैंक और एटीएम की ओर दौड़ रहा था, कोई पेट्रोल पंप पर जा रहा था. लगभग 50 दिनों तक बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही थीं. नोटबंदी के दौरान कई लोगों की मौतें भी हुईं जिसको लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था.
नोटबंदी का बही-खाता: आखिर इस पूरी कवायद से किसे क्या हासिल हुआ?
आपको बता दें कि आज नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर केंद्र सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. केंद्र सरकार इसे एंटी ब्लैक मनी डे के रूप में मना रही है और देशभर में नोटबंदी से होने वाले फायदों को गिनाएगी. दूसरी तरफ विपक्ष आज काला दिवस मनाएगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुबह ट्वीट कर शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर वार किया है.