8 नवंबर 2016. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद देश भर में इनकम टैक्स विभाग एक्टिव हो गया. जगह-जगह छापे मारे गए. काला धन रखने वालों की तो जैसे शामत ही आ गई. एक आंकड़े के मुताबिक, 30 दिसंबर 2016 तक करीब 4 हजार करोड़ रुपये के अघोषित आय का खुलासा हुआ था.
नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स विभाग ने करीब 1138 जगह (30 दिसंबर 2016 तक) छापे मारे थे. वहीं 16 दिसंबर 2016 तक 586 जगहों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान 300 करोड़ रुपये की नकदी, 79 करोड़ रुपये के 2000 रुपये की नए करेंसी, 2600 करोड़ रुपये की अघोषित आय बरामद हुई थी. करीब 2900 करोड़ रुपये कैश मिला था.
कहां से बरामद हुए थे कितने रुपये
- तमिलनाडु से सबसे अधिक 140 करोड़ रुपये पकड़े गए थे. इसके अलावा 52 करोड़ रुपये का गोल्ड बरामद हुआ था. बीजेपी की यूथ विंग के एक नेता जेवीआर अरुण को पुलिस ने 20.55 लाख रुपये के बंडल के साथ गिरफ्तार किया था. तमिलनाडु के मुख्य सचिव के पद से हटाए गए राममोहन राव और उनके बेटे के दफ्तर से 30 लाख के नए नोट बरामद हुए थे.
- दिल्ली के एक वकील रोहित टंडन के पास से 14 करोड़ रुपये की नकदी मिली थी. इस वकील ने अक्टूबर में ही 125 करोड़ रुपये की अघोषित आय का ऐलान किया था. दो सप्ताह पहले बैंक अधिकारियों ने इस वकील की बैंक शाखा में विजिट किया और 19 करोड़ रुपये सीज किए थे. इस तरह रोहित की कुल अघोषित आय 160 करोड़ से ज्यादा हुई थी.
- महाराष्ट्र के पुणे में इनकम टैक्स विभाग ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रांच में छापा मारकर एक ही व्यक्ति के 15 लॉकर पकड़े थे. इनमें 9.85 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. यहां दिलचस्प ये था कि लॉकर में 8 करोड़ 2000 रुपये के नए नोट थे, जबकि बाकी 100 रुपये के नोट थे. वहीं, विभिन्न जगहों से 80 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए गए थे.
- असम के गुवाहाटी में एक बिजनसमैन के घर पर छापा मारकर इनकम टैक्स विभाग ने 1.55 करोड़ नकदी ज़ब्त किया था. यहां बरामद किए गए पैसे 2000 और 500 के नए नोट थे.
- चेन्नई में इनकम टैक्स विभाग ने आठ स्थानों पर छापे मारकर 90 करोड़ रुपये और 100 किलो सोना बरामद किया था.
- चंडीगढ़ में कपड़ा कारोबारी के यहां से 2.19 करोड़ रुपये पकड़े गए थे. इनमें से 69.35 लाख रुपये नए नोट थे.
- महाराष्ट्र के बंडा में पुलिस को 68 लाख रुपये के नए नोट मिले थे.
- राजस्थान के डीडवाना में एक व्यक्ति से 6.72 लाख रुपये मिले, जिनमें से 5.68 लाख रुपये 2 हजार के नोटों में थे.
- हरियाणा के गुड़गांव से 9.5 लाख रुपये के नए नोट पकड़े गए थे.
- उत्तर प्रदेश के संभल में करीब 21 लाख रुपए जब्त किए गए थे, जिसमें से 16 लाख रुपए 2000 रुपये के नए नोट थे.
- असम के नौगांव में एक गुटखा कारोबारी के पास से 2.3 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. ये रकम 2000 और 500 के नए नोटों में थी.