इंटरनेट सर्च इंजन गूगल को अमेरिका में झटका लगा है. इस साल ना केवल इंटरनेट सर्च में उसकी भागीदारी घटी है बल्कि प्रतिद्वंद्वी याहू की बढ़ी है. याहू ने पांच सालों में पहली बार इतनी ज्यादा तरक्की की है.
इंटरनेट सर्च का बादशाह है गूगल
इटंरनेट सर्च डेटा की जानकारी रखने वाली कंपनी स्टैटकाउंटर के मुताबिक दिसंबर में गूगल ने अमेरिकी ऑनलाइन सर्च के 75.2 फीसदी पर कब्जा जमा रखा था. लेकिन
यह पिछले साल की तुलना में कम है. पिछले साल यह 79.3 फीसदी था. बेशक गूगल अभी भी इंटरनेट सर्च का बादशाह है.
नंबर 2 पर बिंग का कब्जा
माइक्रोसॉफ्ट की बिंग 12.5 फीसदी बाजार शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि याहू 10.4 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है. एक साल पहले याहू के पास बाजार का
महज 7.4 फीसदी हिस्सा था.
याहू की तरक्की में मोजिला का हाथ
स्टैटकाउंटर का कहना है कि याहू के आगे बढ़ने में मोजिला का बड़ा हाथ है. उसकी भागीदारी से याहू का शेयर बढ़ा है. दिसंबर से अमेरिका में मोजिला ने फायरफॉक्स के
जरिए होने वाले सर्च को याहू के जरिए कर दिया. इससे बहुत फर्क पड़ गया है. फायरफॉक्स इंटरनेट सर्च में दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला
इंजन है.