scorecardresearch
 

शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स हरे निशान पर बंद

भारतीय शेयर बाजार पर बुधवार दिनभर बिकवाली हावी रहने के बाद अंतिम सत्र में एक बार खरीददारी हावी हुई. इसके चलते दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स ने 200 अंकों से अधिक उछाल लेकर हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 33.25 अंक सुधरकर 27,564.66 अंक पर और निफ्टी 4.75 अंक टूटकर 8,335 पर बंद हुए.

Advertisement
X
File Image
File Image

भारतीय शेयर बाजार पर बुधवार दिनभर बिकवाली हावी रहने के बाद अंतिम सत्र में एक बार खरीददारी हावी हुई. इसके चलते दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स ने 200 अंकों से अधिक उछाल लेकर हरे निशान में बंद हुआ. वहीं दिनभर गिरावट में रहने के बाद निफ्टी ने सुबह के शुरुआती स्तर पर दिन के कारोबार को बंद किया.

Advertisement

सेंसेक्स 33.25 अंक सुधरकर 27,564.66 अंक पर और निफ्टी 4.75 अंक टूटकर 8,335 पर बंद हुए.

सेंसेक्स ने लगभग 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. हालांकि बाजार के पहले सत्र में मजबूत रिकवरी हुई और पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद बाजार एक बार हरे निशान में आ गया. निचले स्तर से रिकवरी करते हुए सेंसेक्स ने 27,549 के उच्चतम स्तर को छुआ. हालांकि इस स्तर से एक बार फिर गिरावट दर्ज करते हुए सेंसेक्स सुबह 11 बजे 26 अंकों की गिरावट के साथ 27,505 पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई इंडेक्स निफ्टी ने भी लाल निशान से रिकवरी करते हुए पहले सत्र में 8,334 का उच्चतम स्तर छूने में सफल रहा. हालांकि इस स्तर से एक बार फिर फिसलकर निफ्टी 21 अंक नीचे 8,317 पर कारोबार कर रहा था. दिनभर उतार-चढा़व के दौर के बाद बाजार ने आखरी मिनटों में उछाल दिखाई और सेंसेक्स 0.12 फीसदी उचलकर हरे निशान में बंद हुआ और निफ्टी हरे निशान से 4 अंक लुढ़ककर 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Advertisement

बाजार के जानकारों का मानना है कि बाजार में यह भारी उतार-चढ़ाव का दौर मई वायदा एक्सपायरी के चलते देखने को मिला और अगले दो दिनों तक बाजार में ऐसी हलचल देखने को मिलेगी.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल आज सुस्त ही रही है. आईटी और ऑटो शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. बीएसई के ऑटो और आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी तक की कमजोरी रही. दिग्गज शेयरों में बीएचईएल 3.81 फीसदी, एनएमडीसी 2.36 फीसदी और भारती एयरटेल 2.46 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. वहीं ओएनजीसी और बीपीसीएल में भी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.

दिन के गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा रहा जहां लगभग 14 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. पंज लॉएड और टीटीके प्रस्टीज में भी 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई. मंगलवार को खराब तिमाही नतीजों से टूटे टाटा मोटर्स के शेयर्स भी 5.12 फीसदी की गिरावाट के साथ बंद हुए. महीन्द्रा एंड महिन्द्रा में भी 2.80 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.

 

Advertisement
Advertisement