scorecardresearch
 

स्पाइसजेट की 1 रुपये में हवाई टिकट स्कीम पर लगी रोक

प्राइवेट एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को जिस 1 रुपए वाली स्कीम को शुरू किया था, उसे डीजीसीए ने रोक दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्राइवेट एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को जिस 1 रुपए वाली स्कीम को शुरू किया था, उसे डीजीसीए ने रोक दिया है.

Advertisement

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने मंगलवार को ही आदेश दिया कि वह अपनी इस स्कीम को रोक दे. उसका कहना है कि इस स्कीम के तहत महज 1.71 प्रतिशत टिकटें ही बेची जा रही हैं. डीजीसीए के सूत्रों ने बताया कि यह स्कीम भुलावे में रखने वाली है और यह गलत है. यह बाजार को प्रभावित करने वाली है. अन्य एयरलाइनों ने स्पाइसजेट की इस स्कीम के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी और डीजीसीए से कार्रवाई को कहा था.

स्पाइसजेट ने यह स्कीम शुरू करके बाजार में फेयर वार शुरू कर दिया था. अन्य एयरलाइनों के साथ समस्या यह है कि इस मंदी के दौर में ग्राहक कम हैं और ऐसे में वे उनमें कमी नहीं देखना चाहते हैं. इसका नतीजा यह होता कि सभी को अपने टिकटों की दरों में कटौती करनी पड़ती.

Advertisement

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें डीजीसीए की चिट्ठी मिली है. हमारा ऑफर इस तरह का नहीं था कि वह दूसरों के हिस्से में सेंध लगाए. हमने ऐसी कीमतें इसलिए रखी थीं कि इससे टिकटों की मांग बढ़ेगी. हमारा इरादा बाजार से कंपीटिशन खत्म करने का नहीं है. टाइगर एयरवेज ने पहले भी फेयर वार किया. उन्होंने तो 0 रुपये (टैक्स और सरचार्ज के बगैर) पर अपने टिकट बेचने का ऑफर दिया.

स्पाइसजेट ने पांच महीने में तीसरी बार डिस्काउंट की घोषणा की थी. उसने 1 रुपये में टिकटें बेचने की घोषणा की थी, जो 1 जुलाई से 31 मार्च 2014 तक वैलिड रहेंगी. इसके अलावा भी उसने दो और स्कीम की घोषणा की जिसमें 799 रुपये तथा 1,499 रुपये में टिकटें बेचने का प्रावधान था.

स्पाइजेट को दिसंबर में समाप्त तिमाही में 171 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. उसने सर्दियों के बाद भी डिस्काउंट की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement