दिल्ली में डीजल की कीमतों ने इतिहास रच दिया है. दिल्ली में डीजल की कीमत 81.05 रुपये लीटर हो गई है. तेल कंपनियों ने सोमवार को डीजल का दाम 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया, हालांकि पेट्रोल की कीमत में आज कोई बढ़ोतरी नहीं की गई.
दिल्ली में डीजल है पेट्रोल से महंगा
दिल्ली में काफी समय से डीजल का रेट पेट्रोल से महंगा चल रहा है. इसके पहले पिछले हफ्ते पेट्रोलियम कंपनियों ने कई दिनों तक राहत देते हुए डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बढ़त नहीं की थी. इसके पहले पिछले मंगलवार को डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की गई थी, जबकि पेट्रोल की कीमत में इसके पहले बढ़ोतरी 29 जून को हुई थी.
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा तेल की कीमतों में बढ़त के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाया गया है, जिसका कुछ असर भी दिखा था और तेल कंपनियों ने कई दिनों तक दाम नहीं बढ़ाए. दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है जहां डीजल का दाम पेट्रोल से ज्यादा चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: TikTok जैसे बैन चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई
प्रमुख शहरों में है ये रेट
दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 80.43 रुपये लीटर और डीजल 81.05 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपये और डीजल 79.27 रुपये लीटर हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपये लीटर और डीजल 78.11 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 82.10 रुपये और डीजल 76.17 रुपये लीटर हो गया है.
बढ़ गई है डीजल की मांग
बीते अप्रैल महीने में ईंधन की मांग 13 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थी. इसकी एकमात्र वजह पूर्ण लॉकडाउन था. हालांकि, मई के आखिर से अंकुशों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही हैं, जिससे ईंधन की मांग बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?
ताजा आंकड़ों के अनुसार जून में पेट्रोलियम उत्पादों की खपत मई की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 1.62 करोड़ टन पर पहुंच गई. हालांकि, यह जून, 2019 की तुलना में 7.8 प्रतिशत कम है.
सबसे ज्यादा उपभोग वाले ईंधन डीजल की मांग सामान्य के 84.5 प्रतिशत और पेट्रोल की मांग सामान्य के 86.4 प्रतिशत पर है. जून में डीजल की खपत 63 लाख टन रही, जो मई के मुकाबले 14.5 प्रतिशत अधिक है. लेकिन जून, 2019 की तुलना में 15.4 प्रतिशत कम है. जून में डीजल की मांग अप्रैल की तुलना में लगभग दोगुना हो गई है. अप्रैल 2020 में यह 32.5 लाख टन रही थी.