पेट्रोल के बाद अब डीजल ने महंगाई झटका दिया है. थोक में डीजल खरीदने वालों को अब हर लीटर पर एक रुपया ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे.
थोक खरीदारों के लिए डीजल का दाम करीब एक रुपये बढ़ा दिया गया है डीजल के दाम बढ़ने का सीधा-सीधा मतलब ये हुआ कि बैकअप वाली बिजली के साथ बस और ट्रेन के सफर पर भी इसका असर पड़ सकता है.
हालांकि एक अच्छी खबर ये है बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य 37.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम किया गया है.