scorecardresearch
 

मानसून सत्र के बाद 3 रुपये/लीटर तक बढ़ सकते हैं डीजल के दाम

कमजोर रुपये की मार आम आदमी पर दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इस क्रम में अब डीजल की कीमतों का भारी बोझ पड़ना तय है. सूत्रों की मानें तो मानसून सत्र के खत्‍म होते ही डीजल की कीमतों में करीब 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा सकती है. मानसून सत्र 6 सितंबर को खत्‍म हो रहा है.

Advertisement
X
बढने वाले हैं डीजल के दाम
बढने वाले हैं डीजल के दाम

कमजोर रुपये की मार आम आदमी पर दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इस क्रम में अब डीजल की कीमतों का भारी बोझ पड़ना तय है. सूत्रों की मानें तो संसद के मानसून सत्र के खत्‍म होते ही डीजल की कीमतों में करीब 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा सकती है. मानसून सत्र 6 सितंबर को खत्‍म हो रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि रुपया मंगलवार को गिरकर डॉलर के मुकाबले 66 से नीचे नए ऐतिहासिक निचले स्तर तक पहुंच गया. सरकार के यह स्वीकार करने के बाद कि घरेलू कारणों से रुपये में गिरावट जारी है, विदेशी फंड ने पूंजी बाजार में जम कर बिकवाली कर डाली.

फिलहाल तेल कंपनियों और पेट्रोलियम मंत्रालय के बीच इस पर विचार-विमर्श हो रहा है. माना जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्री वीरप्‍पा मोइली इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से विचार-विमर्श के बाद अंतिम फैसला करें. यह एकमुश्त वृद्धि हर महीने होने वाली 50 पैसे की वृद्धि से अलग होगी.

देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक अप्रैल, 2013 से अभी तक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 12 फीसद घट चुकी है. डीजल पर होने वाला घाटा इस दौरान तीन रुपये से बढ़ कर 10.22 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

Advertisement

केरोसिन पर इस समय 33.54 रुपये और सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर 412 रुपये प्रति सिलेंडर का घाटा हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक केरोसिन की कीमत में तो वृद्धि की संभावना नहीं है. मगर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर को लेकर कुछ फैसला हो सकता है. पेट्रोल पर तेल कंपनियों को अभी कोई घाटा नहीं हो रहा है.

Advertisement
Advertisement