scorecardresearch
 

दिल्ली में घट गया डीजल का रेट, जानें एनसीआर में कहां है सबसे सस्ता डीजल

दिल्ली में डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75% फीसदी कर दिया गया है. इससे दिल्ली में डीजल के दाम में अचानक 8.38 रुपये प्रति लीटर तक तक की कमी आएगी. वैट घटाने के बाद दिल्ली में डीजल अब 73.56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.

Advertisement
X
केजरीवाल सरकार की वैट कटौती से दिल्ली में घट गया डीजल का रेट
केजरीवाल सरकार की वैट कटौती से दिल्ली में घट गया डीजल का रेट

Advertisement

  • दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने वैट में की भारी कटौती
  • इससे दिल्ली में डीजल का दाम घटकर 73.56 रुपये लीटर
  • अभी तक दिल्ली में पेट्रोल से भी महंगा था डीजल

कोरोना वायरस के संकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने डीजल का दाम घटाने का फैसला किया है. दिल्ली में डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75% फीसदी कर दिया गया है. इससे दिल्ली में डीजल के दाम में अचानक 8.38 रुपये प्रति लीटर तक तक की कमी आएगी. आइए जानते हैं कि एनसीआर में डीजल सबसे सस्ता किस शहर में मिल रहा है.

दिल्ली में गुरुवार को इंडियन ऑयल के मुताबिक डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीजल बिक रही थी. वैट घटाने के बाद दिल्ली में डीजल अब 73.56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

Advertisement

दिल्ली सरकार अब इकोनॉमी में सुधार के लिए कई कदम उठा रही है, इसी के तहत ये फैसला किया गया है. दिल्ली में अब लोग काम पर लौट रहे हैं, माहौल सुधर रहा है और कोरोना के केस भी कम हो रहे हैं.

ये है एनसीआर के बाकी शहरों का रेट

दिल्ली के अलावा अगर गुरुवार को बाकी शहरों के रेट की बात करें तो इंडियन ऑयल के मुताबिक नोएडा में डीजल 73.83 रुपये लीटर और पेट्रोल 81.08 रुपये लीटर है. इसी तरह फरीदाबाद में डीजल 74.20 रुपये लीटर और पेट्रोल 78.88 रुपये लीटर है. गाजियाबाद में डीजल 73.68 रुपये लीटर तो गुड़गांव में 73.84 रुपये लीटर है. इस तरह एनसीआर के शहरों की बात करें तो सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में ही हो गया है.

इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका

दिल्ली में पेट्रोल से ज्यादा महंगा था डीजल

अभी तक आलम यह था कि दिल्ली में डीजल सबसे महंगा था और यह देश का एकमात्र ऐसा राज्य था जहां डीजल का रेट पेट्रोल के रेट से भी ज्यादा था. लॉकडाउन के बीच केजरीवाल सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया था जिससे दिल्ली में डीजल के दाम में अचानक भारी बढ़त हो गई थी.

Advertisement
Advertisement