scorecardresearch
 

आर्थिक सुधारों का लाभ उठाने के लिए एक अलग तरह का भारत तैयार: जेटली

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्यालय पहुंचे अरुण जेटली ने यहां कहा कि वैशविक स्तर पर कई नए आर्थ‍िक सुधार हो रहे हैं. इन सुधारों का लाभ उठाने के लिए एक अलग तरह का भारत तैयार है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्यालय पहुंचे अरुण जेटली ने कहा कि वैश्व‍िक स्तर पर कई नए आर्थ‍िक सुधार हो रहे हैं. इन सुधारों का लाभ उठाने के लिए एक अलग तरह का भारत तैयार है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से हुई शुरुआती दिक्कतों से देश उभर रहा है. देश में नियमों और आर्थिक प्रक्रियाओं को भी आसान बनाया गया है.

आईएमएफ चीफ का किया समर्थन

आईएमएफ हेडक्वार्टर पहुंचने के बाद अरुण जेटली ने पहला सार्वजनिक संबोधन दिया. जेटली ने आईएमएफ मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टीन लेगार्ड और विश्व बैंक के वैश्व‍िक आर्थ‍िक सुधार के दावे का समर्थन किया. इस मौके पर विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा कि कई सालों तक विकास की निराशाजनक रफ्तार रहने के बाद अब आर्थ‍िक वृद्ध‍ि में सुधार आया है.

हर तरफ है सकारात्मक माहौल

Advertisement

एक अलग प्रेसवार्ता में क्रिस्टीन ने कहा कि उन्हें इस साल और अगले साल बेहतर वैश्व‍िक आर्थिक वृद्धि की उम्मीद है। यहां आईएमएफ के मुख्यालय में उद्योग संगठन फिक्की की एक संगोष्ठी में जेटली ने कहा कि जहां तक अर्थव्यवस्था की बात है तो सभी संकेत बताते हैं कि दुनियाभर में सकारात्मक माहौल है।

यूएस में अमेरिका के प्रति सकारात्मक माहौल

इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमे‍रिकी निवेशकों को भी भारत में निवेश करने के लिए न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारत के प्रति एक सकारात्मक माहौल है.

यूएस निवेशकों को बेहतर समझ

जेटली ने कहा कि अमेरिकी निवेशक भारत में किए गए रिफॉर्म की अच्छी समझ रखते हैं. उन्हें पता है कि सरकार इन रिफॉर्म्स के जरिये आर्थिक दायरे को बढ़ाने में जुटी हुई है और भविष्य में नई संभावनाओं को जन्म देने पर जोर दे रही है.

यूएस दौरे पर हैं वित्त मंत्री

अरुण जेटली अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं. वह यहां अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement