scorecardresearch
 

SAIL की शेयर बिक्री को लेकर जबरदस्त उत्साह

सरकार के विनिवेश कार्यक्रम की शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत हुई. इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सेल में पांच फीसद हिस्सेदारी बिक्री पेशकश को दोगुना से अधिक अभिदान मिला है. इस हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को 1,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
X
SAIL का लोगो
SAIL का लोगो

सरकार के विनिवेश कार्यक्रम की शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत हुई. इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सेल में पांच फीसद हिस्सेदारी बिक्री पेशकश को दोगुना से अधिक अभिदान मिला है. इस हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को 1,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

सेल की 20.65 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 41 करोड़ से अधिक शेयरों की 3,000 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं. वहीं खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली और इस खंड में 2.6 गुना अभिदान मिला.

खुदरा निवेशकों को मूल्य पर पांच प्रतिशत छूट की पेशकश की गई है. इसके अलावा कुल शेयर पेशकश में से दस प्रतिशत यानी करीब दो करोड़ शेयर उनके लिए आरक्षित हैं. सेल के शेयरों के लिए न्यूनतम पेशकश मूल्य 83 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. यह गुरुवार के बंद भाव से 2.75 प्रतिशत कम है. कुल मिलाकर 41.84 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. बीएसई व एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, पेशकश को 3:25 बजे तक 2.03 गुना अभिदान मिला था.

नई सरकार के कार्यकाल में सेल की हिस्सेदारी बिक्री पहला विनिवेश है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 43,425 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को सेल का शेयर तीन प्रतिशत के नुकसान से 82.80 रुपये पर बंद हुआ. फिलहाल कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है, जो इस पेशकश के बाद घटकर 75 प्रतिशत रह जाएगी.

Advertisement
Advertisement