scorecardresearch
 

अगस्त में कारों की बिक्री 15.16 फीसदी, बाइकों की 19.22 फीसदी वृद्धि

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री इस साल अगस्त में 15.16 फीसदी जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 14.45 फीसदी बढ़ीं.

Advertisement
X

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री इस साल अगस्त में 15.16 फीसदी बढ़कर 1,53,758 इकाइयों की रही, जबकि कंपनियों ने पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में 1,33,513 कारें बेची थीं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री 14.45 फीसदी बढ़कर 9,10,312 इकाइयों की रही जो बीते वर्ष अगस्त में 7,95,411 इकाइयों की थी.

Advertisement

अगस्त में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त, 2014 में 19.22 फीसदी बढ़कर 13,45,506 इकाइयों की रही जो बीते साल इसी माह 11,28,631 इकाइयों की थी. इसी माह में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री हालांकि 5.59 फीसदी घटकर 48,473 वाहनों पर आ गई जो बीते साल अगस्त में 51,344 इकाइयों की थी.

सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री 17.54 फीसदी बढ़कर 16,60,437 इकाइयों की रही जो अगस्त, 2013 में 14,12,602 इकाइयों की थी.

अगस्त में मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री 30.43 फीसदी बढ़कर 82,823 कारों की रही, जबकि हुंदै मोटर की बिक्री 18.78 फीसदी बढ़कर 33,593 कारों की रही. इस दौरान होंडा कार्स की बिक्री 27.39 फीसदी बढ़कर 11,166 इकाइयों की रही. बीते माह, टाटा मोटर्स की बिक्री हालांकि 6.07 फीसदी घटकर 8,229 इकाइयों की रही. इसी तरह, महिंद्रा की बिक्री भी 6.42 फीसदी घटकर 13,911 इकाइयों की रही.

Advertisement

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 19.22 फीसदी बढ़कर 13,45,506 इकाइयों की रही जो बीते साल इसी माह 11,28,631 इकाइयों की थी.

आलोच्य माह में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री हालांकि 5.59 फीसदी घटकर 48,473 वाहनों पर आ गई जो बीते साल अगस्त में 51,344 इकाइयों की थी. सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री 17.54 फीसदी बढ़कर 16,60,437 इकाइयों की रही जो अगस्त, 2013 में 14,12,602 इकाइयों की थी.

Advertisement
Advertisement