scorecardresearch
 

भारत दौरे से पहले बोले ट्रंप- मोदी को करता हूं पसंद , पर अभी नहीं कर सकता ट्रेड डील

US President Donald Trump to Visit India: डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार अपने दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई बड़ी ट्रेड डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे.

Advertisement
X
Donald Trump और  Narendra Modi (फाइल फोटो: AP)
Donald Trump और Narendra Modi (फाइल फोटो: AP)

Advertisement

  • 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं US प्रेसिडेंट ट्रंप
  • उनके इस दौरे पर कई तरह के समझौते की उम्मीद है
  • लेकिन ट्रेड डील करने से ट्रंप ने कर दिया है इंकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार अपने दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को वास्तव में बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल ट्रेड डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे.

राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं. उनके इस दौरे पर इस बात की काफी उम्मीद की जा रही थी कि दोनों देशों में व्यापार समझौता हो जाएगा. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार ट्रंप ने कहा, 'हम भारत के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं, लेकिन बड़ा समझौता मैं बाद में करूंगा.' 

Advertisement

इसे भी पढ़ें : भारत पहुंची वो सबसे ताकतवर कार, जिसमें होता है ट्रंप के काफिले का रिमोट

उन्होंने कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ पुख्ता नहीं कह सकते कि ऐसी कोई बड़ी ट्रेड डील अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगी या नहीं, लेकिन आगे चलकर कोई छोटा व्यापारिक समझौता हो सकता है.

ट्रंप ने कहा, 'हम इस बार भारत के साथ व्यापारिक समझौता नहीं कर सकते, लेकिन बाद में बड़ा समझौता हो सकता है.' कैलिफोर्निया रवाना होने से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, 'भारत ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी को काफी पसंद करता हूं.' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे को लेकर बेहद उत्सुक दिख रहे हैं. इसके पहले ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वे अपने भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं जहां लाखों लोग उनका स्वागत करने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की मुलाकात से पाकिस्तान क्यों है परेशान?

दो दिन की भारत यात्रा

व्हाइट हाउस ने 10 फरवरी को घोषणा की थी कि डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे. ट्रंप अहमदाबाद और नई दिल्ली में रहेंगे.

Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं, वे बेहद शानदार इंसान हैं. मैं भारत जाने के इंतजार में हूं, हम लोग इस महीने के अंत में भारत जा रहे हैं.' ट्रंप ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी.

Advertisement
Advertisement